Hardik Pandya: टीम इंडिया के हरफमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की निजी ज़िन्दगी में हाल के दिनों में काफी उथल पुथल देखने को मिली। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपनी पत्नी नताशा से अलग होने का ऐलान किया था। दोनों के बीच लम्बे समय से अनबन की खबर आ रही थी, जिसपर हार्दिक (Hardik Pandya) ने पूर्णविराम लगा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर 18 जुलाई को एक पोस्ट कर साफ नताशा से अलग होने की घोषणा कर की थी। मगर अब खबर आ रही हैं कि हार्दिक का अपने भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी से भी रिश्ता बिगड़ चुका है।
बिखर रहा है Hardik Pandya का परिवार
दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान नताशा हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने मैदान पर नजर नहीं आई। इसके बाद फैंस दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें लगाने लगे और कुछ ही दिनों में खुद हार्दिक ने इस अटकलों पर मुहर लगा दी। इसके बाद नताशा बेटे अगत्स्या को लेकर सर्बिया शिफ्ट हो गईं हैं। दूसरी तरफ हार्दिक के अफेयर की खबर भी सामने आ रही है। इतना ही नहीं अफवाह है कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा भी हार्दिक पांड्या की हरकतों को लेकर काफी नाराज हैं।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मैच के दौरान हेड कोच से भिड़े पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
सिंगर को कर रहे हैं डेट
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। मगर दोनों ने हाल ही में एक जैसे बैकग्राउंड के साथ फोटो शेयर कर फैंस के शक को यकीन में बदल दिया है। शायद यही वजह है कि क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी ने भी हार्दिक की सोशल मीडिया पोस्ट लाइक करना बंद कर दिया है। क्रुणाल ने हार्दिक की पोस्ट पर आखिरी बार तब लाइक किया था, जब उन्होंने अपने बेटे अगत्स्या को बर्थडे विश किया था।
करियर में चल रहा है अच्छा दौर
हाल ही में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। अब हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलु टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। हालांकि, टी20 से पहले दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – दिल्ली ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान