VIDEO: ऋषभ पंत से भी खतरनाक अंदाज में दिखे KS Bharat, खड़े खड़े ग्रीन को लगाए 2 गेंदों पर 2 छक्के, वीडियो वायरल ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तहत आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। तीसरे सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 480 के स्कोर को पीछा छोड़ अच्छी खासी बढ़त ले ली है। हाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली अपने 8वें दोहरे शतक की ओर अग्रसर हैं। वहीं उनका अच्छा साथ निभा रहे थे टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिन्होंने इस श्रंखला का तीसरा आर्धशतक जड़ा और ताबड़तोड़ रन बनाए। अक्षर पटेल ने वहीं काम किया जो काम विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने किया। कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में दो छक्के लगाकर केएस भरत (KS Bharat) ने मोमेंटम सेट कर दिया था।
टीम इंडिया कंगारुओं पर हावी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में पहली बार एक अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है। चौथे दिन के तीसरे सत्र का खेल जारी है। विराट कोहली और अक्षर पटेल ने टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया और तेज गति से रन बनाए। तीसरे सत्र की शुरुआत से ही इन दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप से रन जोड़े। हालांकि इससे पहले यह काम केएस भरत (KS Bharat) कर रहे थे। केएस भरत भले ही अर्धशतक से चूक गए मगर उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया की धीमी होती रन गति को बढ़ाया बल्कि टीम के उपर से दबाव भी हटाया।
एक ही ओवर में बदला मैच का रुख
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ की तरफ जाता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि देखना है कि टीम इंडिया आज पूरा दिन खेलने जारी रखती है या फिर कंगारुओं को दूसरी पारी खेलने के लिए आमंत्रित करेगी। विराट कोहली धीरे-धीरे अपने 8वें दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। उनको अच्छा साथ मिला अक्षर पटेल और केएस भरत (KS Bharat) से। दोनों ने तेज गति से रन बनाए।
केएस भरत (KS Bharat) हालांकि थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। भरत जब तक मौदान पर रहे,उन्होंने रन गति को रुकने नहीं दिया और जब जरूरत पड़ी तब चौके छक्के लगाए। कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में दो छक्के लगाकर केएस भरत (KS Bharat) मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
यहां देखें वीडियो:
SMASHED!@konabharat takes the aerial route and launches back-to-back sixes into the stands! 😮
Tune-in to the 4th Mastercard #INDvAUS Test, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/casP8PB3GK
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 12, 2023