VIDEO: अपनी कैरम बॉल की चाल में फंसा अश्विन ने कुह्नमैन को आउट कर भारत को दिलाया पहला विकेट, वायरल हुआ वीडियो∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा 480 रन भी बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 511 रनों पर अपनी पारी को समाप्त किया था और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी जारी है। जहाँ ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट भी गिर चुका है। आर अश्विन (R Ashwin) ने भारत को पहली सफलता दिलवाई है।
अश्विन कि कैरम बॉल में फंसे कुह्नमैन
अहमदाबाद टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू होने के बाद ट्रेविस हेड तथा मैथ्य कुह्नमैन की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई थी। टीम इंडिया के लिए आर अश्विन (R Ashwin) ने ही गेंदबाजी की शुरुआत की थी। सात ओवर का खेल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई विकेट नहीं गिरा था। जिसके बाद शुरू हुआ अश्विन की फिरकी का जादू।
दरअसल दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 14 रनों के नीजी स्कोर पर गिरा है। आर अश्विन (R Ashwin) ने मैथ्यू कुह्नमैन को विकेटों के सामने कैरम बॉल से फंसाकर भारत को पहली सफलता दिलाई है। मैथ्यू कुह्नमैन ने 35 गेंद में छह रन बनाए। वहीं उनके आउट होने के बाद ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। मैथ्यू कुह्नमैन के विकेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच
गौरतलब है कि अहमदाबाद का यह टेस्ट मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ता जा रहा है। भारत की दूसरी पारी समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के पास 91 रनों की लीड थी। लेकिन, अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे धीरे-धीरे कम करते जा रहे हैं। कंगारुओं ने आर्टिकल लिखने तक 33 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए हैं और इसी के साथ लीड भी अब 58 रनों की रह गई है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 186 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं भारत की WTC के फाइनल में जाने की उम्मीदें भी जगा दी।
ये भी पढ़े:
WICKET!#TeamIndia draw first blood, as @ashwinravi99 bowls a beauty to dismiss Kuhnemann. Perfect start for India.
Tune-in to the 4th Mastercard #INDvAUS Test, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/vrviMcdpTH
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 13, 2023
इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: शतक जड़ने के बाद आउट हुए शुभमन, तो गुस्साए गिल ने लाइव मैच में की कायराना हरकत