Posted inक्रिकेट

VIDEO: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसा कैरेबियाई बल्लेबाज, गोल्डन डक पर लौटना पड़ा पवेलियन, आप भी देखिए वीडियो

Kuldeep Yadav Dismissed The Caribbean Batsman For A Golden Duck.
Kuldeep Yadav dismissed the Caribbean batsman for a golden duck.

Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एलएसजी का बल्लेबाजी क्रम पहले बैटिंग करते हुए लड़खड़ा गया है। दिल्ली के स्पिनरों के सामने लखनऊ के बल्लेबाज एक – एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक शानदार गेंद फेंकते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स के तूफानी बल्लेबाज को चलता कर दिया। आइये आपको इस वाकिए की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Kuldeep Yadav से फेंकी शानदार गेंद

Kuldeep Yadav

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उन्होंने पावर प्ले में ही अपने 2 विकेट गवां दिए थे और टीम दबाव में आ गई थी। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस दबाव का फायदा उठाया और पारी के 8वें ओवर में बैक टू बैक 2 विकेट चटकाकर मेजबानों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

कुलदीप ने ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को चलता किया और फिर चौथी गेंद पर कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को क्लीन बोल्ड किया। कुलदीप की गेंद को पूरन बिलकुल नहीं समझ पाए और अपना विकेट गवां बैठे।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड में जगह पाने के लिए संजू सैमसन ने चली घटिया चाल, अपनी ही टीम के खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं धोखा, वायरल पोस्ट से हुआ खुलासा 

Kuldeep Yadav के जाल में फंसे पूरन

Kuldeep Yadav

मार्कस स्टोइनिस के आउट होते ही मैदान पर निकोलस पूरन उतरे, जो इस सीजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं। मगर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने उन्हें पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया। कुलदीप की इस गेंद का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 8वें ओवर की चौथी गेंद कुलदीप यादव ने गुड लेंथ पर फेंकी, जिसे निकोलस ने आगे बढ़कर ऑफ साइड की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने कांटा बदला और वो बल्ले एवं पैड के बीच से होते हुए स्टंप्स पर जा टकराई। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है मुकाबले का हाल

Kuldeep Yadav

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर उनका यह फैसला ज्यादा ठीक साबित नहीं हुआ। पावर प्ले में उन्होंने 2 विकेट गंवाकर कर 57 रन बना लिए। मगर इसके बाद लखनऊ के रनों की गति धीमी हो गई। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 114/7 था।

कप्तान केएल ने 22 गेंदों पर 39 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनके अलावा टॉप आर्डर का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका। खबर लिखे जाने तक आयुष बडोनी 14 गेंदों पर 19* रन और अरशद खान 7 गेंदों पर 7* रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

यह भी पढ़ें : हार से परेशान हुए विराट कोहली ने लिया फैसला, IPL 2025 में RCB नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version