Kuldeep Yadav : टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान शानदार गेंदबाजी किया। कुलदीप यादव की इस गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने हर मुकाबलें में एकतरफा जीत हासिल कर लिया। कुलदीप यादव की इस गेंदबाजी ने प्रदर्शन ने टीम इंडिया को मैच जीताया ही साथ ही उन्होंने सभी फैंस का भी दिल जीत लिया। जहां एक तरफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदबाजी की चारों तरफ चर्चाएं हो रही है,वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव के इस शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लगा दिया है। अब उसका टीम इंडिया में वापसी कर पाना बिल्कुल मुश्किल लग रहा है। आगे हम कुलदीप यादव के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उस खिलाड़ी के बारें आमें विस्तार से चर्चा करने वाले है।
प्लेयर ऑफ द सीरीज बने Kuldeep Yadav

टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया,उन्होंने सुपर-4 राउन्ड के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलें में 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलें में 4 विकेट अपने नाम किए थे। कुलदीप यादव को नपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबलें में कोई विकेट नही मिली थी लेकिन उन्होंने उस मुकाबलें में किफायती गेंदबाजी की थी। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान 5 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी की,जिसमे एक पारी में कुलदीप यादव को कोई विकेट नही मिला,जबकि फाइनल मुकाबलें में कुलदीप यादव को केवल एक ओवर ही गेंदबाजी करने को मिली जिसमे कुलदीप यादव ने एक ही रन दिया। इससे पहले कुलदीप यादव दूसरा ओवर करे श्रीलंकाई पारी ही सिमट गई।
टीम इंडिया से हमेशा से बाहर रहेगा यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) का करियर अब खतरे में आ गया है। युजवेन्द्र चहल को पहले ही टीम इंडिया के ओडीआई स्क्वाड ए बाहर कर दिया गया है,ऐसे में कुलदीप यादव के इस उम्दा प्रदर्शन से उनकी वापसी की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है। अब युजवेन्द्र चहल की टीम इंडिया में एंट्री कर पाना बहुत मुश्किल लग रहा है,क्योंकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के रहते युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) का टीम इंडिया में एंट्री कर पाना अब मुश्किल लग रहा है।
अब कभी नही दिखेगी कुल्चा की जोड़ी

टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्पिनर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जोड़ी शायद अब कभी दोबारा टीम इंडिया में खेलते हुए दिखाई न दें। क्योंकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में है और युजवेन्द्र चहल अब पहले जैसी लय में नजर नही आते है। ऐसे में टीम इंडिया में कुलदीप यादव की जगह चहल का शामिल होना मुश्किल है। साथ ही अब स्पिन गेंदबाजी के रूप में टीम इंडिया के पास के ऑलराउंडर के रूप कई सारें विकल्प मौजूद है। इस तरह से टीम इंडिया में युजवेन्द्र चहल का वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी,जिन्हे फैंस कुल्चा के नाम से भी पुकारते है शायद अब कभी एक साथ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई न दें।
युजवेन्द्र चहल का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे है,उनको टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड के लिए नही चुना गया। जिसके बाद कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट और कुछ फैंस ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा की खूब आलोचना की थी। युजवेन्द्र चहल इन दिनों लय में नजर नही आ रहे थे, शायद इसी कारण उन्हे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में नही रखा गया। युजवेन्द्र चहल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है।
युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 72 ओडीआई मैचों में 121 विकेट हासल किए है इस दौरान इनकी ईकानमी 5.27 की रही है। युजवेन्द्र चहल का एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट हासिल करना है। युजवेन्द्र चहल ने वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हासिल किए है। वहीं अगर हम टी20 क्रिकेट की बात करें तो युजवेन्द्र चहल ने टी20 क्रिकेट में 80 मैचों की 79 पारियों में 96 विकेट लिए है। युजवेन्द्र चहल टी20 फॉर्मैट में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे ज्या विकेट लेने वाले गेंदबाज है।