Ind vs NZ: बाबर आज़म के विकेट की याद दिलाते हुए उससे भी बेहतरीन गेंद पर Kuldeep Yadav ने मिचेल को किया क्लिन बोल्ड, देखें वीडियो
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच इस वक्त लखनऊ में खेला जा रहा है। जहाँ न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और उन्होंने 20 ओवरों में सिर्फ 99 रन बनाए। लेकिन आज जिस तरह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने डेरेल मिचेल (Daryl Mitchell) को बोल्ड किया उसे देखकर फैन्स को बाबर आजम के विकेट की याद आ गयी।
मिचेल का विकेट इस वजह से था ख़ास
How about that for a ball! 👍 👍@imkuldeep18 bowled an absolute beaut to dismiss Daryl Mitchell 👏 👏 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia
Watch 🎥 🔽 pic.twitter.com/EpgXWYC2XE
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
यह विकेट 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर आई। इस गेंद को समझने में मिचेल पूरी तरह असमर्थ रहे। गेंद ऑफ़ स्टंप से बाहर टप्पा पड़ने के बाद घूमी और सीधा जाकर ऑफ़ स्टंप से टकरा गई। कुछ इसी अंदाज में कुलदीप यादव ने बाबर आजम (Babar Azam) को भी आउट किया था। जिस वजह से आज का यह वीडियो और वायरल हो रहा। भारत पाकिस्तान का यह मैच 2019 के एकदिवसीय विश्वकप में हुआ था। कुलदीप यादव की गेंद ठीक उसी अंदाज में ऑफ़ स्टंप के बाहर टप्पा खाते हुए घूमी और बाबर आजम के बल्ले व पैड के बीच से होते हुए विकेटों से जा लगी।
मार्क्रम भी हो चुके हैं कुलदीप का शिकार
ठीक इसी अंदाज में बाबर आजम और एक बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडन मार्क्रम को भी बोल्ड कर चुके हैं। आपको बताते चलें कि आज के मैच में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिला। पिछले मैच के बाद टीम को एहसास हुआ कि 3 प्रॉपर स्पिनर होने जरुरी हैं। युजवेंद्र चहल ने आज अपने पहले ही ओवर में फिन एलन को बोल्ड कर दिया। वह 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं। दूसरी तरफ कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए।