IPL : आईपीएल (IPL) इस वक्त बेहद ही रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है, जहां प्लेऑफ के लिए सभी टीमे एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी बीच एक मुकाबले के दौरान एक थप्पड़ कांड देखकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मुकाबला हुआ, उसमें कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए जो कैमरे में कैद हो गया. अब बीसीआई इस पूरे मामले पर एक्शन ले सकती है।
IPL: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जडे़ दो थप्पड़
पहले थप्पड़ लगने के बाद तो ऐसा लगा कि कुलदीप ने रिंकू के साथ मजाक किया लेकिन जैसे ही दूसरा थप्पड़ रिंकू को पड़ा वह पूरी तरह से सीरियस हो गए. इस थप्पड़ कांड के बाद मैदान पर गजब का माहौल देखने को मिला. हालांकि दोनों खिलाड़ियों को फिर एक दूसरे से हंसकर बातचीत करते हुए देखा गया. जब मैच खत्म हुआ तो स्पिनर कुलदीप यादव ने पोस्ट प्रेजेंटेशन के वक्त मजाकिया मूड में रिंकू के साथ यह हरकत की.
सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना ने कहीं ना कहीं क्रिकेट फैंस को आईपीएल (IPL) 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की याद दिला दी. हालांकि उस वक्त मामला काफी गंभीर हो गया था.
Yo kuldeep watch it pic.twitter.com/z2gp4PK3OY
— irate lobster🦞 (@rajadityax) April 29, 2025
एक्शन ले सकती है बीसीसीआई
आईपीएल (IPL) के किसी भी मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा की जाने वाली इस हरकत को देखकर बीसीसीआई उनपर बड़ा एक्शन ले सकती है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को शारीरिक रूप से अन्य खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं है. सोशल मीडिया पर तो कुछ लोगों ने बीसीसीआई से कुलदीप यादव को बैन करने की मांग की शुरू कर दी है.
हालांकि इस पूरे वीडियो क्लिप में कोई आवाज नहीं है इसलिए कुलदीप यादव ने किस संदर्भ में रिंकू को थप्पड़ मारा, यह बता पाना काफी मुश्किल है कि वहां असल में किस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी. यह कोई पहली बार नहीं है खिलाड़ियों को अक्सर एक दूसरे के साथ इस तरह हंसी मजाक करते हुए देखा जाता है क्योंकि कुलदीप और रिंकू दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं इसलिए दोनों के बीच बॉन्डिंग इतनी अच्छी है.
Read Also: 6,6,6,6,6,6,6…. जड़े 28 चौके 11 छक्के, वनडे खेलने इंग्लैंड पहुंचे पृथ्वी शॉ, ठोक डाले अकेले 244 रन