Kuldeep Yadav Told The Story Of His Struggle After Becoming The Player Of The Series Thanked This Legendary Player

Kuldeep Yadav: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम केवल 50 रनों के शर्मनाक स्कोर पर सिमट गई। इस छोटे से लक्ष्य को टीम इंडिया (Team India) ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने एशिया कप का भी खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता एशिया कप का खिताब

Team India
Team India

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जा रहा था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (IND vs SL) की पूरी पारी केवल 50 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 तो वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चार विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच को केवल 6.1 ओवर में ही जीत लिया। इसी के साथ भारत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीतने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी

“पिछले डेढ़ साल से काफी मेहनत की है मैंने”

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

भारत ने विश्व कप से पहले दुनिया की तमाम टीमों के नाम एक पैगाम भेजा और बता दिया कि आखिर क्यों वह क्रिकेट जगत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेटों से पराजित कर दिया। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा गुजरा। उनकी टीम की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समेत कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान अपनी परफॉर्मेंस की बात करते हुए कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कहा,

“पिछले डेढ़ साल से अपनी लय पर काम कर रहा हूं। क्रीज पर अधिक आक्रामक होना। मुझे अपनी गेंदबाजी पसंद है. टी20 में भी लंबाई काफी मायने रखती है. यह विकेटों के बारे में नहीं, केवल लेंथ के बारे में सोचने के बारे में है। उस पर बहुत मेहनत की है. इसका श्रेय रोहित भाई को जाता है। उन्होंने मुझे अपनी गति पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। जब तेज गेंदबाज आपको पावरप्ले में कुछ विकेट देते हैं तो स्पिनरों के लिए यह आसान हो जाता है।”

 

जिस दिन रोहित की जगह हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान, उसी दिन टीम इंडिया में एंट्री कर जायेगा ये पर्ची खिलाड़ी