Kusal-Mendis-Got-Angry-At-Virat-Kohli-For-Breaking-Sachin-Tendulkars-Record

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जन्मदिन के दिन अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने के रिकार्ड की बराबरी भी कर लिया। इसके बाद से विराट कोहली को दुनियाँभर से बधाई मिल रही है। इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) से विराट कोहली को बधाई देने की बात पूछी गई तो उन्होंने बधाई देने से साफ इनकार कर दिया, उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है

 कुसल मेंडिस ने Virat Kohli को बधाई देने से किया इनकार

Video: 'वो है कौन..' विराट कोहली के शतक से कुशल मेंडिस को लगी मिर्ची, दिया ऐसा बयान सुनकर फैंस का खौल जाएगा खून 

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 121 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट को पूरे क्रिकेट जगत से बधाइयाँ मिल रही है।

इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) बांग्लादेश से होने वाले मैच से पहले जब प्रेस वार्ता में आयें तो रिपोर्टर ने उनसे प्रश्न किया की ,विराट कोहली ने अभी अभी वनडे क्रिकेट में 49 वां शतक लगाया है,क्या आप उन्हे बधाई देंगे?” इसका जवाब देते हुए कुसल मेंडिस ने कहा की,”मैं क्यूँ उन्हे बधाई दूंगा।” कुसल मेडिस के इस बयान पर फैंस भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बौखलाए टेंबा बवूमा, पिच पर फोड़ डाला ठीकरा, दिया सनसनीखेज बयान

भारत का के जीत का सिलसिला जारी

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) के विजयरथ जारी है। भारतीय टीम ईडन गार्डन कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के भारी अंतर से हराकर इस टूर्नामेंट में अजेय है। शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की टॉप टीम बन गई है। अब टीम इंडिया अपना बचा हुआ लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है।

वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलेगी। यदि अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहकर पाकिस्तान की टीम क्वालफाइ कर जाती है,तो फिर भारतीय टीम 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ ईडन गार्डन में खेलेगी।

यह भी पढ़े,,पहले बल्ला आकाश में लहराकर ऊपरवाले का किया धन्यवाद, फिर जडेजा को गले लगाकर किया खुशी का इजहार, कोहली ने कुछ यूं किया 49वां शतक सेलिब्रेट