Posted inक्रिकेट

IPL 2026: धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान? सामने आया लेटेस्ट अपडेट 

Kya-Ipl-2026-Me-Sanju-Samson-Hoge-Csk-Ke-Captain-Saamne-Aaya-Bada-Update

Sanju Samson: संजू सैमसन लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बनने की वजह से खबरों में छाए हुए थे. माना जा रहा था कि वह आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को छोड़ सकते हैं. वह अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल होंगे. हालांकि अब ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उड़ती हुई अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. आइए तो जानते हैं कि आखिकार संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत में क्या लिखा है?

CSK ने संजू सैमसन पर तोड़ी चुप्पी

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर इंटरनेट की दुनिया में खबरें थे कि वह आईपीएल 2026 में CSK में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि एमएस धोनी के बाद संजू चेन्नई की बागडोर संभालेंगे. लेकिन अब मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी ट्रेड या नए खिलाड़ी के ट्रांसफर को लेकर अभी तक कोई बात नहीं चली है. लिहाजा, संजू सैमसन CSK में शामिल नहीं हो रहे हैं. वह फिलहाल के लिए राजस्थान रॉयल्स में ही मौजूद हैं.

RR और संजू सैमसन के बीच हुई तनातनी

Sanju Samson

जानकारी के मुताबिक, IPL 2025 के खत्म होते ही संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने खुद इस बारे में फ्रेंचाइज़ी को सूचित भी किया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि संजू और टीम मैनेजमेंट के बीच अब पहले जैसी तालमेल नहीं रही और दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है. हाल ही में संजू ने मैनेजमेंट से साफ-साफ कहा था कि या तो उन्हें रिलीज़ किया जाए या फिर किसी दूसरी टीम में ट्रेड कर दिया जाए.

हालांकि, संजू सैमसन को रिलीज करने का फैसला पूरी तरह से टीम मालिक मनोज बडाले पर निर्भर करता है. फ्रेंचाइजी चाहें तो उन्हें रोक सकती है, लेकिन टीम का गरमाया हुआ माहौल देखते हुए इस बात के कम आसार है कि संजू ठहरें.

राजस्थान रॉयल्स के लिए कैसा रहा संजू का प्रर्दशन? 

राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाता पिछले 12 सालों से जुड़ा हुआ है. वह साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज होने के बाद RR में शामिल हुए थे. जबकि फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाने के बाद साल 2021 में संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी थी. प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय विकेटकीपर बैटर ने राजस्थान के लिए 149 पारियों में 26 अर्द्धशतक और दो शतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 4,219 रन बनाए हैं

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… 10 छक्के-21 चौके, संजू सैमसन ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में ठोका 212 रन का दोहरा शतक

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे संजू सैमसन, इन 3 तीन फ्रेंचाइजियों ने लगाया करोड़ों का दांव!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version