Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने खेल और करियर के साथ-साथ पांड्या अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की चलते से भी सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनका नाम सोशल मीडिया पर इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसी स्टोरीज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस मान रहे हैं कि हार्दिक आईपीएल 2026 में मुंबई का हाथ छोड़ कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल सकते हैं। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..
क्या CSK में शामिल हो रहे Hardik Pandya?
दरअसल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का यह जन्मदिन फैंस के लिए बेहद खास रहा। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। इस मौके पर हार्दिक ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ भी तस्वीरें और पोस्ट शेयर किए।
हाल ही में उन्होंने येलो हार्ट और येलो कार (लैम्बॉर्गिनी) की स्टोरी शेयर की थी, जिसने फैंस के बीच कयासों का बाजार गर्म कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि येलो रंग सीएसके के जर्सी कलर से मेल खाता है, इसलिए कुछ फैंस का अनुमान है कि हार्दिक अगले सीजन में CSK के लिए खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya की नेटवर्थ से लेकर…लग्जरी कारों की कलेक्शन, घर और कहां-कहां से होती है कमाई, जानें सबकुछ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
हार्दिक (Hardik Pandya) की इस स्टोरी ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर कई तरह की चर्चा शुरू कर दी। कई फैंस ने इसे CSK में शामिल होने का संकेत माना। तो कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने यह दावा भी किया कि हार्दिक मुंबई इंडियंस छोड़ CSK में जा सकते हैं। हालांकि, इस समय यह केवल फैंस के कयास हैं। हार्दिक की ओर से या किसी आधिकारिक स्रोत से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया संकेत अक्सर अफवाहों का कारण बनते हैं, और IPL में खिलाड़ियों की टीम बदलने की खबरें बहुत बार इस तरह फैलती हैं।
हार्दिक पांड्या की स्थिति
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्तमान में मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का पूरा प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। इस बीच, हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और पोस्ट के जरिए अपनी निजी जिंदगी की झलक दी, लेकिन उन्होंने CSK या किसी भी अन्य टीम में शामिल होने का कोई सीधा संकेत नहीं दिया।
बीसीसीआई और IPL के नियमों के अनुसार, खिलाड़ी का टीम बदलना रिटेंशन और ट्रेडिंग विंडो के दौरान तय होता है। इसलिए कोई भी फैसला तभी पक्का माना जाएगा जब टीम या आधिकारिक सूत्र इसे घोषित करें।
Hardik Pandya posting Yellow Stories just before IPL retentions. 😭 pic.twitter.com/KWrZNVMCqC
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) October 10, 2025
CSK टीम में संभावित बदलाव
आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ बदलाव करने की योजना बनाई है। टीम ने IPL 2025 में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते नए खिलाड़ियों को शामिल करने और टीम को मजबूत बनाने की चर्चा हो रही है।
इस वजह से सोशल मीडिया पर यह अफवाह उठी कि CSK हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।लेकिन CSK ने साफ किया है कि “जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें।” टीम मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि रिटेंशन और ट्रेडिंग के समय ही असली तस्वीर सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? जिसे दिल दे बैठे हार्दिक पांड्या, करवाचौथ पर किया प्यार का इजहार