Posted inक्रिकेट

IPL 2023 से पहले ही CSK को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Ipl 2023 से पहले ही Csk को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IPL 2023 से पहले ही CSK को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

साल 2023 में होने वाले आईपीएल (IPL) सीजन से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। आईपीएल का इस साल वाला सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गया है जो निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के लिए अच्छी खबर नहीं है।

मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

जिस खिलाड़ी को लेकर यह खबर सामने आ रही हैं वह खिलाड़ी है न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन (Kyle Jamieson)। जानकारी के मुताबिक काइल को ट्रेस फैक्चर की समस्या होने के चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। बीते 16 फरवरी से न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है उस सीरीज में भी काइल उनकी टीम का हिस्सा नहीं है।

बता दें कि आईपीएल (IPL) में काइल जैमिसन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस साल अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोटिल होने की वजह से अब वह आईपीएल के इस सीजन में खेल पाएंगे या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है। काइल के चोटिल होने की खबर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड के द्वारा सार्वजनिक की गई है। उन्होंने काइल की तबीयत और उनकी परिस्थिति के बारे में सब कुछ साफ कर दिया है।

कोच गैरी स्टीड ने दिया बयान

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने काइल जैमिसन के हालात को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि, “काइल ने मैदान पर वापसी करने के लिए काफी ज्यादा पसीना बहाया था। पिछले साल ही वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें चोट का सामना करना पड़ रहा है। निश्चित रूप से उनके लिए यह समय काफी ज्यादा मुश्किल भरा है।”

गैरी स्टीड ने आगे कहा कि, “टीम में उनका नहीं होना यह हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। हम सिर्फ उनके अच्छे होने की कामना कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले 3 से 4 महीनों के बाद उनकी तबीयत को लेकर अच्छी खबर सामने आएगी। हम जानते हैं कि वह एक स्टार खिलाड़ी है। पेट की सर्जरी होने के बाद उनकी वापसी काफी उत्साहजनक रहेगी।”

Exit mobile version