Posted inक्रिकेट

अमेरिकी सिंगर भीषण सड़क हादसे का हुई शिकार, मौके पर हुई मौत, दुनियाभर के फैंस को लगा बड़ा सदमा 

Laura-Lynch-Founding-Member-Of-American-Country-Band-Dixie-Chicks-Died-In-A-Horrific-Road-Accident

Laura Lynch: अमेरिका कंट्री बैंड डिक्सी चिक्स की फाउंडर (The Dixie Chicks  Founder) मेंबर लॉरा लिंच (Laura Lynch) एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही लॉरा लिंच की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार और विपरीत दिशा की ओर से आ रही थी, जिसकी वजब से भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि द डिक्सी चिक्स की फाउंडर (The Dixie Chicks  Founder) मेंबर लॉरा लिंच की टेक्सास के एल पासों में एक दुर्घटना में मौत हुई है। लॉरा लिंच की उम्र 65 वर्ष थी।

Laura Lynch की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Laura Lynch

शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में लॉरा लिंच (Laura Lynch)ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया कि गाड़ी विपरीत दिशा से जा रही थी। जिसकी वजह से कार ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:45 मिनट पर हुई थी।

बैंड द चिक्स ने जताया दुख

लॉरा लिंच (Laura Lynch) का निधन होने पर कई लोगों ने दुख जताया है। कई लोगों ने एक बयान में कहा है कि लॉरा लिंच की मौत से हम सब दुखी हैं। बैंड द चिक्स (The Dixie Chicks  Founder) ने एक बयान में कहा है कि हमने एक साथ जो समय बिताया, उसे कभी भूल नहीं पाएंगे। हम अपने दिलों में आपके लिए एक विशेष स्थान रखते हैं। इस घटना के बाद सभी लोग दुखी हैं।

ये भी पढ़ें: हिंदूओं के बाद अब मुस्मिल धर्म का मुनवर फारूखी ने बनाया मजाक, रीति-रिवाजों के खिलाफ दिए चौंकाने वाले बयान, VIDEO देख हैरत में फैंस

‘मेरी एक टांग नकली है…”, सूर्यकुमार यादव ने बैसाखी के सहारे चलते हुए शेयर किया VIDEO, फिटनेस पर दिया मजेदार अपडेट

 

Exit mobile version