BCCI: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरीज हारने के बाद ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने कड़ा एक्शन लेते हुए सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों की छुट्टी कर दी है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..
BCCI ने सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों की छुट्टी
दरअसल भारतीय टीम के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने की खबरें सामने आई थी। जिसपर अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक्शन लेते हुए टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्यों की छुट्टी कर दी है। आपको बता दें, निलंबित होने वाले लोगों में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर का नाम शामिल हैं। फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे। वहीं मसाजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह फैसला हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हारों के बाद लिया गया है। बीसीसीआई इसे परफॉर्मेंस आधारित सख्त एक्शन मान रही है।
इस कोच पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
फिलहाल सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे टी दिलीप की जगह अस्थाई रूप से फील्डिंग कोच की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। नायर और दिलीप के लिए अभी तक किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स, जो इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ हैं, सोहम देसाई की जगह स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहम देसाई पर पहले भी कई बार न्यूज लीक करने का आरोप लगा है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) का उनपर एक्शन लेना बिल्कुल हैरान न करने वाला फैसला माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 68 की उम्र में इस एक्ट्रेस को चढ़ा इश्क का खुमार, प्यार में पड़ बदल लिया मजहब, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई कहानी