Posted inक्रिकेट

खेल जगत में आई शोक की लहर, बिजली गिरने की वजह से दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत

खेल जगत में आई शोक की लहर, बिजली गिरने की वजह से दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत

Cricketer: देशभर में अभी चैंपियंस ट्रॉफी के जीत का जश्न खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, मैच खेलते वक्त एक क्रिकेटर (Cricketer) पर अचानक बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बिजली गिरने से खिलाड़ी की हुई मौत

Cricketer

दरअसल केरल के अलप्पुझा से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, जहां 28 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) अखिल पी श्रीनिवासन की अचानक बिजली गिरने से मौत हो गई। आपको बता दें, यह दर्दनाक घटना रविवार 16 मार्च की है, जब अखिल अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक उन पर बिजली गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अखिल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। और उनकी मृत्यु हो गई। इस हादसे ने खेल जगत को शोक में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W.. इंटरनेशनल क्रिकेट की RCB बनी ये महिला टीम, महज 35 रन पर ढेर

फोन के उड़े चीथड़े

मिली जानकारी के मुताबिक अखिल फील्डिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें एक फोन कॉल आया। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, अचानक बिजली गिरने से फोन के परखच्चे उड़ गए। अखिल (Cricketer) के एक दोस्त शरण ने बताया कि फोन ही इस हादसे का मुख्य कारण बना। शरण भी इस हादसे में चोटिल हुए, लेकिन उनकी चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

अखिल वेल्डिंग का काम करते थे। मैच खेलते वक्त इस तरह की घटनाएं ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले साल भी क्रिकेट खेलते हुए कुछ लोगों (Cricketer) की मौत की खबरें सामने आई थीं। दिसंबर 2024 में पुणे में क्रिकेट खेलते वक्त एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया, जबकि उसी महीने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके सुवोजीत बनर्जी का 39 साल की उम्र में क्रिकेट खेलते वक्त निधन हो गया था। इन घटनाओं ने खेल जगत को अन्दर तक झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR ने बदला अपना फैसला, अजिंक्य रहाणे को हटा वेंकटेश अय्यर को बनाया कप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version