Posted inक्रिकेट

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांच का डबल धमाका, 99 रन बनाकर भी 35 रनों से टीम ने जीता मैच, तो तालियों से गूंजा स्टेडियम

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांच का डबल धमाका, 99 रन बनाकर भी 35 रनों से टीम ने जीता मैच, तो तालियों से गूंजा स्टेडियम
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांच का डबल धमाका, 99 रन बनाकर भी 35 रनों से टीम ने जीता मैच, तो तालियों से गूंजा स्टेडियम

Legends League Cricket: अक्सर कहा जाता हैं की फॉर्मेट जितना छोटा, क्रिकेट में रोमांच उतना ही ज्यादा हो जाता है। इसी तरह का तगड़ा रोमांचक मैच दोहा में खेले जा रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में भी देखने को मिला। यह मैच एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया था। जिसमें देखने वालों के लिए बहुत कुछ था। वो इसमें चटकते विकेटों की आवाज भी सुन सकते थे और बल्ले से बरसते हुए रनों को देख सकते थे। इस मैच में वो सबकुछ था, जो दर्शकों को लास्ट तक जोड़े रखने के लिए काफी था।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रोमांचक मैच

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांच का डबल धमाका, 99 रन बनाकर भी 35 रनों से टीम ने जीता मैच, तो तालियों से गूंजा स्टेडियम

आपको बताते चलें कि एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स के बीच यह मैच 10-10 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी एशिया लायंस ने की थी, जिन्होंने 10 ओवर में ही 99 रन बना डाले। इसमें 44 रन अकेले मिस्बाह-उल-हक ने कूटे थे। मिस्बाह ने सिर्फ 19 गेदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बना डाले।

वहीं 231 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से खेली गई मिस्बाह की इस धमाकेदार पारी का ही कमाल था कि एशिया लायंस (Asia Lions) 100 रन के करीब पहुंची। अब यहाँ से वर्ल्ड जायंट्स टीम के धुरंधरों के सामने 10 ओवर में पूरे 100 रन बनाने का टारगेट था। सभी को लग रहा था की शायद वर्ल्ड जायंट्स की टीम इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लेगी।

इसे भी पढ़ें:- “रोहित भाई भी उससे डरते हैं..” शुभमन गिल ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को खेलना बताया नामुमकिन, इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

35 रनों से दुनिया की टीम हारी मैच

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांच का डबल धमाका, 99 रन बनाकर भी 35 रनों से टीम ने जीता मैच, तो तालियों से गूंजा स्टेडियम

गौरतलब है कि एरॉन फिंच की कमान वाली वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) की गाड़ी 64 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। उसके कुल तीन बल्लेबाजों से तो उतने भी रन नहीं बने थे, जितने एशिया लायंस (Asia Lions) की टीम ने एक्सट्रा से दे दिए थे। नतीजा ये हुआ कि एक रोचक मैच का बेहतरीन अंत हुआ तथा इस मैच में एशिया लायंस ने कुल 35 रन से वर्ल्ड जायंट्स की टीम को हरा दिया। मिस्बाह उल हक फिर से चैंपियन खिलाड़ी बनकर इस मैच में उभरे, जिन्होंने एशिया लायंस की जीत के लिए नायक की भूमिका निभाई और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

 

इसे भी पढ़ें:- “RCB ने एक और खिलाड़ी बर्बाद कर दिया”, लगातार 5वें मुकाबले में फ्लॉप हुई स्मृति मंधाना, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

Exit mobile version