Cricketer : क्रिकेट के मैदान से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पर क्रिकेट मैच के दौरान ही मैदान पर बिजली गिर गई थी। इसके चलते एक युवा क्रिकेटर (Cricketer) की ही मौत हो गई। इससे क्रिकेट फैन्स और साथ खिलाड़ी काफी दुखी है।
यह खबर केरल से सामने आई है। जहां पर एक खिलाड़ी बिजली गिरने से बुरी तरीके से झुलस गया और मर गया।
खेलते हुए बिलजी गिरने से क्रिकेटर की मौत
यह घटना केरल के अलपुझा शहर की है। जहां 28 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) अखिल पी श्रीनिवासन की रविवार 16 मार्च को क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अखिल शाम को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था तभी आसमान से बिजली गिरी। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
कान, सिर के जलने से हुई मौत
खबर के मुताबिक पुलिस ने अपने बयान में कहा कि अखिल पी श्रीनिवासन केरल के कोडुपुना में पुथुवल लक्ष्मवीदु कॉलोनी का रहने वाला था। बिजली गिरने के बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी देखभाल की।
अखिल के कान, सिर और छाती पर जलने के निशान पाए गए। दुर्भाग्य से अस्पताल पहुंचने पर ही एक उभरता हुआ क्रिकेटर (Cricketer) दुनिया छोड़ गया।
जानिए कैसा हुआ था हादसा?
खबर के मुताबिक अखिल कोडुपुना में धान के खेत में क्रिकेट खेल रहा था। तभी फोन कॉल का जवाब देते समय बिजली गिरी। बिजली गिरने की वजह से उसका मोबाइल फोन फट गया, जिससे उसके कान, सिर और छाती पर जलन हुई। उसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त भी घायल हो गया।
अखिल के दोस्त शरण ने कहा कि इस दुर्घटना का मुख्य कारण फोन था। इस दुर्घटना में शरण भी घायल हो गया लेकिन उसकी चोटें गंभीर नहीं हैं। अखिल वेल्डिंग का काम करता था।
आंधी-तूफ़ान के दौरान बरतनी चाहिए सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। खासकर खुले मैदान में ऐसे हादसे हो सकते है। अगर क्रिकेट जैसे खेल के दौरान मौसम खराब हो, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए। साथ ही आंधी-तूफ़ान और बारिश में कभी भी खुली जगह जाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें : इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर