Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले में जीत दिलाई है और यह भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी भी रहे हैं, लेकिन इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर है.
अब इनका फ्लॉप प्रदर्शन देखकर यह माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इनका खेल समाप्त होने वाला है.इस खिलाड़ी को भी टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की तरह संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.
Team India: भारतीय फैंस का टूट जाएगा दिल
हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा से उम्मीद की गई थी कि वह अपने दमदार फॉर्म को बरकरार रखेंगे लेकिन अभी उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो उन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया है. रोहित के साथ समस्या यह है कि वह नाहीं तो क्रिज पर ज्यादा समय तक टिक पा रहे हैं, ना ही उनके शॉर्ट्स में वह पुराना टच नजर आता है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर रोहित शर्मा का फॉर्म वापस नहीं आ रहा है, उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं तो क्या उन्हें खुद आगे बढ़कर युवाओं के लिए जगह नहीं बनानी चाहिए क्योंकि रोहित भी यही उम्मीद करेंगे कि वह अपने एक शानदार करियर को सम्मान के साथ खत्म करें और आगे आने वाले युवाओं को टीम में मौका दे.
मैनेजमेंट के पास मौजूद है कई विकल्प
बात अगर टीम इंडिया (Team India) की करे या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की, मौजूदा समय में दोनों ही टीमों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई ऐसे विकल्प मौजूद है जो उनकी जगह को भर सकते हैं. इस वक्त भारत के पास यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल जैसे कई ओपनर बल्लेबाज है जो शानदार फार्म में चल रहे हैं और युवा है. यही वजह है कि मैनेजमेंट उनके साथ अपना भविष्य देख सकती है.
आईपीएल में मिला जुला रहा प्रदर्शन
मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल में रोहित शर्मा तीन अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि इस सीजन की शुरुआत रोहित ने बेहद ही खराब तरीके से की, जिन्हें चार मैचो में मुंबई इंडियंस ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा.
ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने यह माना है कि अब रोहित शर्मा का जाने का समय आ गया है और रिटायर होने से पहले वह फैंस को ऐसी कुछ यादें देना चाहेंगे जो उन्हें हमेशा याद रहे ना कि ऐसे पल जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करें कि वह आपको क्यों नहीं बाहर कर रहे हैं.
Read Also: IPL 2025 की ‘FLOP’ प्लेइंग XI, पंत बने कप्तान, रचिन, क्विंटन, नीतीश रेड्डी…..