Posted inक्रिकेट

सैफ अली खान की तरह, इंग्लैंड क्रिकेटर पर हुआ चाकू से हमला, लेकिन नहीं बच पाई जान

Like Saif Ali Khan, England Cricketer Was Attacked With A Knife, But Could Not Survive

England Cricketer: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी 2025 को जानलेवा हमला हुआ था। एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर चाकू से 6 बार वार किया था। इस हादसे में एक्टर गंभीर रूप से घयाल हो गए थे और मुंबई के लीलावतर्ती अस्पताल में उनका इलाज भी चला था।

इन सब के बीच अब एक और ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जिसने सैफ के जैसा ही हमला इंग्लैंड के क्रिकेटर (England Cricketer) पर हुआ है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

इंग्लैंड क्रिकेटर पर हुआ चाकू से हमला

England Cricketer

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो इंग्लैंड के (England Cricketer) 19 साल के युवा क्रिकेटर बार्नबी वेबर। आपको बता दें, वेबर पर 2 साल पहले सैफ के जैसा ही हमला हुआ था। नाइट आउट के दौरान एक शख्स ने उन्हें चाकू मार दी थी। जिसके बाद इस हमले में इस युवा खिलाड़ी की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की वो बेटी, जो नहीं बनी एक्ट्रेस, लेकिन खूबसूरती में करीना और करिश्मा से कहीं आगे

नहीं बचा पाए जान

England Cricketer

आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेटर (England Cricketer) बार्नबी वेबर जून 2023 में इस हमले का शिकार हुए थे। तब वो पढ़ाई करने के साथ-साथ क्रिकेट में भी धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे थे। उन्होंने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम में अपना पहला साल पूरा किया था। वेबर एक नाइट क्लब से अपने यूनिवर्सिटी हॉल की ओर लौट रहे थे।

तभी करीब सुबह 4 बजे उन पर हमला हो गया। और उनकी मौत हो गई थी। हमलावर ने इसके बाद एक घर में घुसने की भी कोशिश की थी और वहां भी अटैक किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे।

मानसिक रोगी था आरोपी

England Cricketer

खबरों के मुताबिक घटना के 3 दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उस पर तीनों की हत्या का आरोप लगाकर सजा सुनाई गई थी। बाद में पता चला कि वह गंभीर मानसिक रोगी था। इसके पहले भी वो कम से कम इस तरह के 4 हमले कर चुका था। इसलिए उसे मौत की सजा नहीं मिली और इलाज के लिए भेज दिया गया। आपको बता दें, कोर्ट ने उसके ठीक होने तक जेल में रखने और इलाज करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं रणजी में खेल रहे हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, एक मैच की मिल रही है बहुत बड़ी रकम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version