लिटन दास ने Mohammed Siraj को लगाए दो लगातार चौके
लिटन दास अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा धीरे खेल रहे थे लेकिन 5 ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लिटन दास ने दो लगातार शानदार चौके लगाए। एक पॉइंट के ऊपर से और दूसरी मिड-विकेट की दिशा में. लिटन दास ने अबतक इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए बहुत अच्छी पारियां खेली है. लिटन दास ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ शानदार 76 रन की पारी खेली थी.
बांग्लादेश ने की ठोस शुरुआत
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया और अपने पहले 10 ओवर के पॉवरप्ले में 63 रन लगाए, वो भी कोई बिना विकेट खोए हुए. लिटन दास (Litton Das) और तंज़ीद हसन (Tanzid Hasan) ने पहले कुछ ओवरों में अपनी आखें जमाई और फिर 5 ओवर के बाद पॉवरप्ले का जमकर फायदा उठाया। बांग्लादेश ने पहले 5 ओवरों में 10 रन बनाए थे लेकिन अगले 5 ओवर में बांग्लादेश ने 53 रन बना दिए. हालाकिं जसप्रीत बुमराह ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और अपने पहले स्पेल में एक ओवर मेडेन भी डाला। वहीं, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी अपने ओवर में मिराज का विकेट झटका।