Liton Das Stunned Mohammed Siraj, Hit 2 Sixes One After The Other
Mohammed Siraj : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा है. मैच पुणे के मैदान पर खेली जा रही है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं. नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच के लिए बांग्लादेश टीम की कमान संभल रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास और तंज़ीद हसन पारी की शुरूआत करने आए.
हालाकिं बांग्लादेश की पारी की शुरुआत पहले कुछ ओवरों में धीमी हुई थी. लेकिन बाद बाद में लिटन दास और तंज़ीद हसन अच्छी बल्लेबाजी की. इस दौरान लिटन दास ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को छठे ओवर में दो बैक टू बैक चौके लगाए जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

लिटन दास ने Mohammed Siraj को लगाए दो लगातार चौके

Litton Das

लिटन दास अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा धीरे खेल रहे थे लेकिन 5 ओवर के बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज  (Mohammed Siraj) को लिटन दास ने दो लगातार शानदार चौके लगाए। एक पॉइंट के ऊपर से और दूसरी मिड-विकेट की दिशा में. लिटन दास ने अबतक इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए बहुत अच्छी पारियां खेली है. लिटन दास ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ शानदार 76 रन की पारी खेली थी.

बांग्लादेश ने की ठोस शुरुआत

Tanzid Hasan

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया और अपने पहले 10 ओवर के पॉवरप्ले में 63 रन लगाए, वो भी कोई बिना विकेट खोए हुए. लिटन दास (Litton Das) और तंज़ीद हसन (Tanzid Hasan) ने पहले कुछ ओवरों में अपनी आखें जमाई और फिर 5 ओवर के बाद पॉवरप्ले का जमकर फायदा उठाया। बांग्लादेश ने पहले 5 ओवरों में 10 रन बनाए थे लेकिन अगले 5 ओवर में बांग्लादेश ने 53 रन बना दिए. हालाकिं जसप्रीत बुमराह ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और अपने पहले स्पेल में एक ओवर मेडेन भी डाला। वहीं, मोहम्मद सिराज  (Mohammed Siraj) ने भी अपने ओवर में मिराज का विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा दिया टीम का साथ, अब दूसरी टीम में होगा शामिल

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, बना चुका हैं 3110 रन, देखकर गेंदबाजों के भी छूटते हैं पसीने