आयरलैंड के खिलाफ लिटन दास ने की तूफानी बल्लेबाजी, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास 
आयरलैंड के खिलाफ लिटन दास ने की तूफानी बल्लेबाजी, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर रचा इतिहास 

Litton das: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन टी20 श्रंखला का दूसरा मुकाबला आज यानि बुधवार 29 मार्च को खेला जा रहा है। वर्षा से बाधित इस मैच को 17 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीता आयरलैंड ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। लिट्टन दास (Litton das) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। लिट्टन दास (Litton das) ने महज 18 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी जड़ते हुए आयरिश गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में

Litton Das ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर बना डाला अनोखा कीर्तिमान, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक आयरलैंड को किया ध्वस्त  
Litton Das ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर बना डाला अनोखा कीर्तिमान, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक आयरलैंड को किया ध्वस्त

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। वर्षा से बाधित इस मैच को अंपायर ने 17-17 ओवर का कर दिया। टॉस जीता था आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने और पहले बांग्लादेश को खेलने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम को उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी।

लिट्टन दास (Litton das) ने बारिश के बीच चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 41 गेंदों में 83 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के उड़ाये। उनके अलावा रोनी तालुकदार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 बॉल में 44 रनों का स्कोर बनाया। इनकी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अपने 17 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रन बनाए।

IPL 2023 से पहले केएल राहुल को लगा बड़ा झटका, BCCI के इस फैसले से वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया

Litton Das ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर बना डाला अनोखा कीर्तिमान, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक आयरलैंड को किया ध्वस्त  
Litton Das ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर बना डाला अनोखा कीर्तिमान, टी20 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक आयरलैंड को किया ध्वस्त

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक प्रभावित किया लिट्टन दास (Litton das) ने। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 18 गेंदों के भीतर अपना अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ वह बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अशरफुल के नाम था जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ सुर्खियां बटोरी थी। अब यह कीर्तिमान लिट्टन दास (Litton das) के नाम हो गया है।

यह भी पढ़ें: सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के अगले कप्तान का किया खुलासा, न हार्दिक, ऋषभ पंत और न केएल बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान