Posted inक्रिकेट

सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल

Llc T20 Suresh Raina Showed He Still Got It Dismissed Batsman With His Bullet-Like Accurate Throw

LLC T20: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC T20) खेलने में व्यस्त हैं। बता दें कि इस साल भारत में ही इसका आयोजन किया गया है। इसमें दुनियाभर के कई पूर्व खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। रैना की अगर बात करें तो वह अरबनाईजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। आज यानि 1 नवंबर को उनकी टीम का सामना भिलवाड़ा किंग्स से हुआ है। इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए एक सटीक थ्रो पर बल्लेबाज को रनआउट कर दिया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सुरेश रैना ने LLC T20 में बिखेरा अपनी फील्डिंग का जलवा

Suresh Raina Llc T20

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC T20) में अरबनाईजर्स हैदराबाद और भिलवाड़ा किंग्स आमने-सामने हैं। इस मैच में भिलवाड़ा किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। इसी बीच उनका एक और विकेट गिर गया है। अब्दुल्ला 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दरअसल सुरेश रैना ने फील्डिंग के दौरान उन्हें अपने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट कर दिया। अब्दुल्ला शॉट खेलकर एक रन के लिए भागे, मगर शॉर्ट कवर पर खड़े रैना ने कोई गलती नहीं की और एक बुलेट जैसी थ्रो फेंक उनका काम तमाम कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं दिया गया मौका, तो इस खिलाड़ी के लिए इरफान पठान ने उठाई आवाज

पहले खेलकर भिलवाड़ा किंग्स ने बनाए इतने रन

Llc T20

अरबनाईजर्स हैदराबाद और भिलवाड़ा किंग्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC T20) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने ताबड़तोड़ पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 गेंदों का सामना करके 53 रन ठोके। वहीं उनके अलावा मध्यक्रम में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने भी विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच 25 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हैदराबाद की गेंदबाजी की अगर बात करें तो पवन सुयाल ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए।

 

रवि बिश्नोई की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Exit mobile version