इस बात में कोई शक नहीं कि टीवी इंडस्ट्री की गहराई को मापना काफी मुश्किल है. ये इंडस्ट्री की इतनी बड़ी है कि हर सेलेब्स को याद रखना काफी मुश्किल है लेकिन जब उनके सीरियल की बात आती है तो उनकी फोटो एकदम आंखों के सामने आ जाती है. आज हम अपने इस आर्टिकल में टीवी के उन सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लव स्टोरी पर बेस्ड थे, यही नहीं आज भी इतने सालों के बाद दर्शक इन सीरियल को मिस करते हैं.
‘लव स्टोरी’ पर आधारित इन टीवी सीरियल ने बटोरी थीं खूब सुर्खियां, नंबर 5 ने जीते थे कई बड़े अवार्ड्स
