Posted inक्रिकेट

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए युवक ने बना दिया अपने घर से उसके घर तक सुरंग

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए युवक ने बना दिया अपने घर से उसके घर तक सुरंग
Cropped shot of an unidentifiable man and woman holding hands on a table

यह मामला मैक्सिको के तिजुआना का है, यहां पर अल्बर्टो नाम के शख्स ने पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका पामेला के घर तक जाने के लिए एक सीक्रेट सुरंग बनाइ थी।

प्रेमी ने खुद ही बनाई थी सुरंग

अल्बर्टो एक कंस्ट्रक्शन वर्कर है और उसने खुद ही सुरंग का बनाई थी. जब महिला का पति काम पर जाता था, तब उसका प्रेमी सुरंग के रास्ते से उसके घर पहुंच जाता था.

अफेयर का हुआ खुलासा

एक दिन महिला का पति जॉर्ज अपने काम से जल्दी घर लौट आया और पत्नी को उसके पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और अल्बर्टो और पामेला के अफेयर का खुलासा हुआ। जॉर्ज के आते ही अल्बर्टो काउच के पीछे छिप कर गायब हो गया था. जॉर्ज को आश्चर्य हुआ और उसने गौर से देखा तो काउच के पीछे एक सुरंग बनी हुई थी, जो पड़ोसी के घर तक बनी हुई थी. सुरंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुलिस तक पहुंची बात

जॉर्ज ने रंगे हाथों अपनी पत्नी और अल्बर्टो पकड़ लिया। अल्बर्टो जॉर्ज से कहने लगा कि अफेयर की बात उसकी पत्नी को ना बताए, लेकिन जॉर्ज नहीं माना और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात यहां तक पहुंची की पुलिस को बुलाना पड़ा

Exit mobile version