Posted inक्रिकेट

LPG Cylinder Price: आम आदमी को एक और झटका, आज से 250 रुपए बढ़े एलपीजी सिलेंडर से दाम, जानिए क्या हो गई अब कीमत

Lpg Cylinder Price: आम आदमी को एक और झटका, आज से 250 रुपए बढ़े एलपीजी सिलेंडर से दाम, जानिए क्या हो गई अब कीमत

LPG Cylinder Price: इन दिनों देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम जनता का जीना दूभर कर रखा है। वहीं इसी कड़ी में आज यानी 1 अप्रैल 2022 को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने अब उपभोक्ताओं को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आज यानी शुक्रवार को अब एलपीजी सिलेंडर के नए दाम (LPG Cylinder Price) जारी कर दिए गए है जिसमें 250 रुपए का इजाफा किया गया है।

आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 250 रुपये महंगा

आपको बता दें कि, वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने होटल और रेस्तरॉं मालिकों को बड़ा झटका देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा। वहीं नेशनल हाईवे (NHAI) पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है।

मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए चुकानी होगी इतनी रकम

मालूम हो कि, कंपनियों ने 10 दिन पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, तब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम सस्‍ते हुए थे। हालांकि, अब इसकी कीमतों में अचानक 250 रुपए का जोरदार इजाफा कर दिया गया है। जो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,012 रुपये में भरता था, वहीं 22 मार्च 2022 को दाम घटने के बाद 2,003 रुपये पर आ गया था। वहीं आज दाम में इजाफा होने के बाद मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1,955 रुपये की जगह 2,205 रुपये हो गया है।

अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था, 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया। लेकिन आज से दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये लगेंगे।

अब तक सिलेंडर के दाम में हुई इतना बदलाव

बता दें एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था और 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ। वहीं, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। नवंबर 2021 में यह 2000 का हुआ और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये का हो गया। इसके बाद जनवरी में यह फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को यह 2253 रुपये पर पहुंच गया।

Exit mobile version