LPG Price Hike: इन दिनों रुस-यूक्रेन के बीच घमासान युध्द छिड़ा हुआ है, जिसका असर दुनियां भर के कई देशों में देखने को मिल रहा है। इस यूद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके कारण अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम भी बढ़ गए हैं। इस बीच महीने की पहली तारीख 1 मार्च 2022 को कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम जारी किए गए है। जिसमें वृद्धि देखने को मिली है।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े
आपको बता दें कि, रुस-यूक्रेन के बीच जारी युध्द के दौरान क्रूड ऑयल का रेट 104 डॉलर बैलर पर पहुंच गया है। वहीं, अब इसका असर एलपीजी सिलेंडर पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि, 1 मार्च को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपए का इजाफा किया गया है। इसी बीच अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, चुनाव के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
होटलों और व्यवसायियों की जेब पर पड़ेगा असर
गौरतलब है कि, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किए जाने के बाद होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च से 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।
2021 से 2022 तक इतने बढ़े सिलेंडरों के दाम
मालूम हो कि, इसके पहले साल 2021 में अक्टूबर महीनें से लेकर फरवरी 2022 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में एक अक्तूबर 2021 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी जो कि नवंबर में बढ़कर 2000 रुपये हो गई। वहीं दिसंबर में 101 रुपये का इजाफा हुआ था। हालांकि जनवरी और फरवरी में कीमत में कमी आई थी।