LSG vs DC: आईपीएल 16 का मैच नंबर तीन लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता दिल्ली कैपिटल्स ने और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान केएल राहुल केवल 8 रन बनाकर चलते बने। उन्हें चेतन सकरिया ने चलता किया। केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
लखनऊ की शुरुआत रही थी खराब

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) आमने सामने हैं। टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल महज 8 रनों का योगदान दे सके। वह शुरुआत से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। चेतन साकरिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच लपकवाकर केएल राहुल की पारी का अंत किया।
अक्षर पटेल का “मैजिक” बॉल

लखनऊ में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। लखनऊ सुपरजायंट्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
उनकी टीम को अच्छी शुरुआत दी सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने जिन्होंने 73 बनाए। अक्षर पटेल ने उन्हें अपनी शानदार गेंद पर चलता किया। अक्षर पटेल की गेंद को खेलने के प्रयास में बाएं हाथ के बल्लेबाज बुरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल की इस गेंद की जमकर प्रशंसा हो रही है।
यहां देखें वीडियो:
𝗨𝗻𝗽𝗹𝗮𝘆𝗮𝗯𝗹𝗲!
Only a special delivery like this one could have got Kyle Mayers out today 🤯
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/ka9JIO2KD1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: डकवर्थ लुईस नियम से हारी KKR, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच