LSG vs DC: लखनऊ में खेले जा रहे लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच मैच में लखनऊ की टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 143 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ की।
लखनऊ सुपरजायंट्स का विशाल स्कोर
आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) आमने सामने हैं। टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करना सही समझा।
पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम के ओपनर काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा। उन्होंने महज 38 गेंदों में 7 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 73 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 193 रनों का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज धाराशायी
लखनऊ सुपरजायंट्स द्वार मिले 194 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान डेविड वार्नर ने विकेटों के गिरते पतझड़ के बावजूद एक छोड़ संभाले रखा और 56 रनों की जुझारू पारी खेला। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स को यह (LSG vs DC) मुकाबला 50 रनों से गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: खलिल अहमद ने लखनऊ के खिलाफ 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
VIDEO: मार्क वुड की 147.3 KMPH की गेंद पर फूले पृथ्वी शॉ के हाथ-पांव, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम