LSG vs RCB Dream11 Prediction : आईपीएल 2025 अपने अंतिम लीग मुकाम पर है और मंगलवार का मुकाबला रोमांच, रणनीति और रनों की बारिश से भरपूर होने वाला है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG vs RCB Dream11 Prediction) की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस मैच से न केवल प्लेऑफ की तस्वीर साफ होगी, बल्कि Dream11 पर भी लाखों यूज़र्स करोड़पति बनने की चाह में अपनी टीम चुनेंगे।
LSG vs RCB Dream11 Prediction: RCB के लिए शीर्ष 2 में पहुंचने का मौका
RCB ने अब तक 13 में से 8 मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। अगर बेंगलुरु यह मैच जीत जाती है, तो वह टॉप-2 में जगह बना सकती है, जिससे क्वालिफायर-1 में सीधे एंट्री मिलेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछली जीत ने मनोबल ज़रूर बढ़ाया है। घरेलू मैदान पर फैंस के सामने जीत के साथ सीजन को खत्म करना टीम के लिए आत्मसम्मान की बात होगी।
यह भी पढ़ें-हाथ पकड़ कर कसकर लगाया गले, फिर………BJP नेता का एक और VIDEO हुआ वायरल
LSG vs RCB Dream11 Prediction-: जीतना है तो ये रखें अपनी टीम
यदि आपको करोड़ों रुपये जितने हैं तो LSG vs RCB Dream11 Prediction के तहत अपनी टीम में विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट, निकोलस पूरन को रखें, वहीं, बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली (C), रजत पाटीदार और एडन मार्करम को शामिल करें।
ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड और मिचेल मार्श को जबकि गेंदबाज़ के तौ पर भुवनेश्वर कुमार, दिग्वेश सिंह और विलियम ओ’रूर्के को टीम में शामिल करें, यदि करोड़पति बनना है तो LSG vs RCB Dream11 Prediction के तहत विराट को कप्तान और मॉर्श को उपकप्तान बनाएं।
मौसम, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
यहाँ की सतह संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। जिसमें एलएसजी ने 2 और आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं।
पिछले कुछ हफ़्तों से लखनऊ का मौसम “अत्यधिक गर्मी” वाला रहा है, यहाँ का औसत तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा है। यदि बारिश के बारे में सोच रहे हैं, तो भूल जाइए, क्योंकि 27 मई (मंगलवार) को बारिश का अनुमान नहीं है।
LSG vs RCB Dream11 Prediction-संभावित प्लेइंग XI –
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एडन मार्कराम, अब्दुल समद, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (WK), रजत पाटीदार (C), क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल
विराट बनाम पूरन –कौन करेगा कमाल?
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में निगाहें दो दिग्गजों पर रहेंगी – विराट कोहली, जो टीम को टॉप-2 में पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे और निकोलस पूरन, जो घरेलू मैदान पर आखिरी बार फैंस को एंटरटेन करना चाहेंगे। दोनों खिलाड़ी इस सीजन Fantasy टीमों के ‘पॉइंट्स मशीन’ बन चुके हैं।
आज का मुकाबला सिर्फ अंक तालिका नहीं, बल्कि लाखों फैण्टेसी प्लेयर्स के लिए “करोड़पति बनने की जंग” है। LSG vs RCB Dream11 Prediction के तहत ऊपर दी गई टीम को चुनें, कप्तान-उपकप्तान समझदारी से तय करें, और मैच का हर पल आनंद लें।
यह भी पढ़ें-भारत में बैन होने के बाद काम को तरस रही हैं हानिया आमिर, बोलीं – ‘रो दूंगी अब मैं….’