एक बार फिर फेल हुए रन मशीन कोहली, एलिमिनेटर में नहीं चला बल्ला, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंटन्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार 207 रन का पहाड़ सा स्कोर बना दिया है. इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार शतक लगाया है उन्होंने 54 गेंदों में 112 रन बनाये है. और साथ में दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंद में 37 रन बना कर टीम को बेहतरीन स्थिति खड़ा कर दिया है. आज के मुकाबले में भले ही बैंगलोर की टीम ने शानदार स्कोर बनाया लेकिन किंग कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर से एक बार खामोश रहा.

किंग कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर हुए फ्लॉप

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल आईपीएल में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. पिछली पारी में उनके बल्ले से शानदार रन निकले लेकिन एक बार फिर से वो फ्लॉप साबित हुए. फाफ डू प्लेसिस के जीरो पर आउट होने के बाद कोहली ने धीमी बल्लेबाज़ी करके टीम को सँभालने की कोशिश की. उम्मीद थी की वो अब अपने बल्ले से छक्के चौके लगायेंगे लेकिन कोहली (Virat Kohli) फिर से अपना विकेट गवां कर सस्ते में ही निपट गये. लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर गेंद पर कोहली ने आगे बढ़कर थर्ड मैन के फील्डर के उपर से छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद में गति ना होने के कारण थर्ड मैन पर कैच आउट हो गये.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

https://twitter.com/adithyatweetss/status/1529483748693413889

https://twitter.com/sam4tweeter/status/1529483806758952962

और पढ़िए:

कोहली नहीं देते थे ज्यादा मौके, फाफ ने आकर किया बढ़िया बदलाव, सहवाग ने दिया RCB के लिए यह बड़ा बयान

IPL 2022 में सबसे ज्यादा उम्र के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली “ओल्ड” प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 में भी बेटे अर्जुन को टीम में जगह ना मिलने पर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात, सेलेक्शन के लिए कड़ी मेहनत जरूरी