LSG vs SRH: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला आज सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की टीम ने निर्धारित 20ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में पैट कमिंस की टीम ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 206 रन बनकर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया है। इस हार के साथ लखनऊ कि टीम प्लेऑफ़ की रेस से भी बाहर हो गई है।
हैदराबाद के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) के द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। हैदराबाद को पहला झटका अथर्व ताइडे के रूप में लगा। उन्हें विलियम ओरुर्के ने अपना शिकार बनाया। वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। अभिषेक शर्मा के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा। दिग्वेश राठी ने उन्हें अपना शिकार बनाया वह 59 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसपर बल्लेबाज नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस हो गई।
हालांकि, कप्तान पंत और अंपायरों ने आकर दोनों को अलग-अलग किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन आए। हैदराबाद को तीसरा झटका दिग्वेश राठी ने ही दिया उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। ईशान 28 गेंदों में 35 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कमिंदू मेडिंस और क्लासेन ने हैदराबाद की पारी को संभाला और कुछ बड़े शॉट्स खेल अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। और इस तरह बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की दम पर हैदराबाद ने यह मुकाबली 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए वही विल ओ’रूर्के और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ का टिकट मिलते ही RCB ने बदली अपनी रणनीति, 7000 किलोमीटर दूर से बुलाया खूंखार तेज गेंदबाज
लखनऊ का लचर प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) की शुरुआत बेहद शानदार रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतकीय पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा है। लखनऊ को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा वह 39 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष दुबे ने उन्हें पवेलियन भेजा। लखनऊ को दूसरा झटक कप्तान ऋषभ पंत के रूप में लगा। पंत महज 7 रन बनाकर चलते बने। मार्श के अलावा एडेन मार्कराम ने 61 रन की तूफानी पारी खेली।
पंत के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने मार्कराम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया पूरन ने 45 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने 3-3 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 6 और रवि बिश्नोई बिना रन बनाए नाबाद लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए। हर्ष दुबे, हर्षल पटेल और नितीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए।