Posted inक्रिकेट

मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए मिली टीम में जगह

England

इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसका आगाज 29 मई से होने जा रहा है, जिसमे मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ियों को मौका मिला है जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है. इस टीम के खिलाड़ी मुश्किल परिस्थिति में भी दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. अब इंग्लैंड के साथ होने जाने वाली सीरीज में इन खिलाड़ियों के ऊपर दमदार खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी.

England: मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह अलजारी जोसेफ और एविन लुईस हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और इन दोनों ही खिलाड़ी को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मिशन 2027 वनडे वर्ल्ड कप के तहत अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया है जो साई होप की अगुवाई में इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम में अनुभवी बल्लेबाज जैसे ब्रैडन किंग, एविन लुईस और केसी कैटी को शामिल किया गया है. वहीं 19 वर्षीय ज्वेल एंड्रयू पहली बार वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

England दौरे के लिए मिली टीम में जगह

इंग्लैंड (England) दौरे के लिए वेस्टइंडीज की कमान साई होप को सौंपी गई है जहां समर जोसूफ और मैथ्यू फोर्ड बांग्लादेश सीरीज से हटने के बाद इस वक्त पूरी तरह से फिट है जिनका प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय नजर आ रहा हैं. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सिमरोन हेटमायर को वेस्ट इंडीज की टीम ने इस दौर से बाहर रखा है. देखा जाए तो वेस्ट इंडीज की टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जो पिछले साल के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे.

ODI वर्ल्ड कप है अगला लक्ष्य

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज की टीम नवे स्थान पर है जो यह चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिंबॉब्वे में 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन हासिल किया जाए और रैंकिंग में अच्छी पोजीशन हासिल करें ताकि टीम अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रख सके.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.

Read Also: ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 26 साल के खिलाड़ी को बनाया गया 15 सदस्यीय टीम का कप्तान

Exit mobile version