Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है, 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाना है। इस दौरान भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 देश इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस बीच टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ियों को लेकर यह कहा जा रहा है की वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से चोट के चलते बाहर हो सकता है। ऐसे में उनकी जगह अन्य खिलाड़ी को भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है।
Asia Cup 2025 से बाहर होगा ये खिलाड़ी
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? इसको लेकर प्रशंसकों के मध्य खूब बातचीत हो रही है। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर चर्चा तेज है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उन्हे चोट लगी थी। जिसके चलते वह टीम से बाहर चल रहे थे,ऐसे में वह टीम सिलेक्शन से पहले अगर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते है तो धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप 2025 से भी बाहर हो सकते है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड से बाहर होते है, तो उनकी जगह टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। हाल ही में खेले गए इंग्लैंड सीरीज में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है, वहीं ऐसा माना जा रहा है की यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भी वह अपने बल्ले और गेंद से जादू दिखा सकते है।
यह भी पढ़ें: क्या है मोहम्मद सिराज के फिटनेस का राज? भाई ने बताया – ‘जंक फूड और बिरयानी….’
टी20 फॉर्मेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
धाकड़ खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है, ऐसी चर्चाएं चल रही है। सुंदर ने 54 टी20आई मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने 52 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट अपने नाम किए है, जबकि 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाएं है। 15 रन देकर 3 विकेट हासिल करना,इनका गेंदबाजी का बेस्ट प्रदर्शन रहा है, जबकि 50 रनों की पारी बल्ले से इस फॉर्मेट में इनकी सबसे बड़ी पारी रही है।