मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जितनी अपनी फिटनेस की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. सालों पहले एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की राहें जुदा हो चुकी हैं. लेकिन तलाक के 4 साल भी मलाइका पति अरबाज खान को भूल नहीं पा रही हैं. वह अक्सर अपने एक्स हसबैंड के बारे में बात करती हैं. तलाक के बाद भी इनके बीच दोस्ती जारी है. दोनों बेशक दूर हो गए हालांकि अपने बेटे अरहान खान की खातिर अक्सर मिलते रहते हैं. वहीं तलाक के बाद मलाइका ने अरबाज के परिवार से भी अच्छा रिश्ता बना रखा है.
जानकारी के मुताबिक मलाइका और अरबाज के रिश्ते पर तमाम तरह की बातें हो चुकी हैं. वहीं दोनों ने भी अपने रिश्ते पर काफी कुछ कहा है. ऐसे ही एक बार मलाइका ने एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया था और उन्होंने अरबाज को अपने जीवन का सबसे अहम हिस्सा बताया था.
अपने और अरबाज खान के रिश्ते पर बोली मलाइका, कहा- मेरी लाइफ का एक हिस्सा हैं
उन्होंने कहा कि, “वह मेरी जिंदगी का एक हिस्सा हैं, मेरे बच्चे के पिता हैं. कुछ बॉन्डिंग रातों-रात नहीं बदल जाती हैं. जो चीजें हुई हैं, वह केवल हमारे बीच ही रहनी चाहिए. हमारी चीजें काफी पर्सनल हैं और हमें इसे किसी भी अन्य को साबित करने की जरूरत नहीं है. अरबाज से मिलना मेरे बेटे को काफी खुश करता है और मेरे बेटे की खुशी में मैं बहुत खुश हूं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अरबाज अमृता के लि एक बड़े भाई की तरह है और मेरे माता-पिता के लिए वह बेटे से कम नहीं है.“
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के बारे में बात करते हुए आगे कहा था कि, “जो भी चीजें हुई हैं, वह केवल हमारे बीच ही रहनी चाहिए.” वहीं अभिनेत्री ने अपने एक अन्य साक्षात्कार में बताया था कि, “अरबाज और मैं एक-दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तलाक का कदम इमोशनली मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन हमने इस बारे में बातें नहीं कीं, क्योंकि हम अलग-अलग इंसान हैं.”
मलाइका अरोड़ा ने कहा इमोशनली दूर जाना था मुश्किल, लेकिन इस बारे में नहीं की बात, क्योंकि…
मलाइका अरोड़ा के मुताबिक़, अरबाज खान मेरे लिए बहुत जरूरी इंसान हैं. लाइफ हमें किस मोड़ पर ले जाए, यह कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन अरबाज हमेशा ही मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहेंगे.”
बता दें कि मलाइका और अरबाज खान ने शादी से पहले पांच सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. वहीं साल 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों एक बेटे अरहान खान के माता-पिता बने थे. लेकिन शादी के 19 सालों के बाद इनका रिशा टूट गया और साल 2017 में इनका तलाक हो गया.
अर्जुन कपूर की वजह से टूटा मलाइका और अरबाज का रिश्ता
जानकारी के मुताबिक अरबाज और मलाइका का रिश्ता टूटने की वजह मलाइका की अभिनेता अर्जुन कपूर संग बढ़ती नजदीकियों थीं. ऐसे कहा जाता है कि अरबाज की कुछ बुरी आदतों के कारण दोनों का तलाक हो गया था. गौरतलब है कि तलाक से पहले ही अर्जुन और मलाइका रिश्ते में थे. जबकि अब तो दोनों ने खुलेआम अपने रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया है.
वहीं तलाक के बाद अरबाज खान का नाम विदेशी इटैलियन मॉडल जोड़ा जा रहा है. इस कपल के रिश्ते से भी हर कोई वाकिफ़ है. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. ख़बरों के मुताबिक ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में भी बध सकते हैं.