Mamata Banerjee: भारत में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है और अब किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चोट लग गई है. 14 मार्च की शाम को ममता के माथे पर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके माथे से काफी खून भी निकल रहा था. लेकिन अब इस पूरे मामले में नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है और विपक्ष उन पर जमकर निशाना साध रहा है.
विपक्ष के निशाने पर आई Mamata Banerjee
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के घायल होते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं और विपक्ष ने तुरंत उन पर हमला बोल दिया. आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में उनका पैर टूट गया था, जिसके बाद उन्होंने व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार किया था. अब विपक्ष एक बार फिर उन पर निशाना साध रहा है और लोगों की सहानुभूति बटोरने के तरीके बता रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें ममता को लेकर जोक्स बनाए जा रहे हैं. विपक्ष उन पर हर चुनाव से पहले ऐसा करने का आरोप भी लगा रहा है.
https://twitter.com/Sudanshutrivedi/status/1768321166664716470
Same Energy…..!!#MamataBanerjee Didi #MamtaBanerjee pic.twitter.com/SZmBI14oc1
— देश की बेटी इंदु (@Congress_Indira) March 14, 2024
Just Before Elections 😇#MamataBanerjee pic.twitter.com/wdp20E58qL
— Nehra (@Nehra_Singh80) March 15, 2024
Didi Acting Level 🫡#MamataBanerjee Get Well Soon pic.twitter.com/S6dFPk7bcJ
— Mahant Adityanath 2.0🦁 (@MahantYogiG) March 14, 2024
विपक्ष ने बताया इसे चुनावी स्टंट
सोशल मीडिया पर विपक्ष इसे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक और नया चुनावी स्टंट बता रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर ममता को घेरने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि चोट लगने के बाद उन्हें कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके सिर पर कुछ टांके भी लगे हैं. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने कहा है कि किसी ने ममता को पीछे से धक्का दिया गया, जिससे उनके माथे पर चोट लग गई.
यह भी पढ़ें: दिग्गज कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, IPL 2024 होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस