‘Man Of the Series’: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों के शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन अकसर देखने को मिलते है। वहीं उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैच के बाद खिलाड़ी को जहां मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया जाता है तो वहीं इसी तरह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ पूरी श्रृंखला में जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है उसे दिया जाता है। ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर इन दोनों अवॉर्ड को जीतने वाला प्लेयर विनिंग टीम के ही होता है, लेकिन कई बार हारने वाली टीम का प्लेयर इस अवार्ड को हासिल करने में कामयाब रहता है।
दरअसल Man Of the Series अवार्ड एक तरह से काफी अहम माने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनके मनोबल को बढ़ाना काफी जरूरी होता है। वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा फेमस मानी जाती है। क्योंकि वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों को 50-50 ओवर का मुकाबला खेलने का मौका मिलता है, और वनडे क्रिकेट का हर एक मुकाबला काफी रोमांचक होता है।
अगर बात की जाए वनडे में सबसे ज्यादा ‘Man Of the Series’ अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड की तो बता दें ये सचिन तेंदुलकर के नाम है, तो टेस्ट में ये मुथैया मुरलीधरन के नाम। आज इस आर्टिकल के जरिए उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम दर्ज की है।