Posted inक्रिकेट

दो मेडल जीतने के बाद भावुक हुई मनु भाकर, देशवासियों को दिया खास संदेश, बोलीं – मुझसे नाराज मत होना क्योंकि…….

Manu Bhaker'S Emotional Statement Came Out After Winning Two Medals In Paris Olympics 2024

Manu Bhaker : मौजूदा समय में खेले जा रहे पेरिस ओलिम्पिक 2024 (Paris Olympic 2024) में भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए दो कांस्य पदक जीत लिए है। जिसके बाद से भारत में वह सुर्खियों में बनी हुई है, वह भारत की पहली खिलाड़ी बनी है,जिन्होंने एक ही ओलिम्पिक में दो पदक जीत लिए है। इसी बीच मनु बकर एक भावुक बयान सामने आया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब चर्चा की जा रही है। आगे हम महिला शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) के इस बयान के बारें में बताने वाले है।

Manu Bhaker  ने दिया भावुक बयान

Manu Bhaker

भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने कमाल करते हुए पेरिस ओलिम्पिक 2024 (Paris Olympic 2024) में 2 ब्रान्ज़ मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है। इस दौरान उन्होंने दो पदक जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा की, “मैं दो पदक जीतने के बाद बेहद खुश हूँ, कृपया मुझे गुस्सा मत होना अगर मैं और मेडल नहीं जीत पाती हूँ। ” मनु भाकर के इस बयान की चर्चा भारत के खेल प्रेमियों के बीच खूब हो रही है। फैंस इनके कमाल के प्रदर्शन से बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर लगातार इन्हे बधाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें : TNPL 2024: लाइव मैच में सरेआम हुई चोरी, बल्लेबाज़ के छक्का मारते ही गेंद लेकर भागा ये शख्स, VIDEO वायरल

टोक्यो ओलिम्पिक में नहीं जीत सकी थी मेडल

Manu Bhaker

मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलिम्पिक 2024 (Paris Olympic 2024) में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद मिक्स्ड ईवेंट में सरबजोत सिंह के साथ भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने पेरिस ओलिम्पिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। जिसके बाद उनकी खूब तारीफ की जा रही थी।

मनु भाकर (Manu Bhaker) इससे पहले टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में भी भाग ले चुकी थी लेकिन ओलिम्पिक के उस संस्करण में यह कोई मेडल अपने नाम नहीं पाई थी। मनु भाकर अब तक ओलिम्पिक 2024 (Paris Olympic 2024) के 2 पदक और राष्ट्रमंडल  तथा एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल सहित अब तक कुल 34 पदक जीत चुकी है। इन्होंने विश्व कप में 9 स्वर्ण पदक के साथ-साथ 2 रजत पदक भी अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के दामाद की थी प्रतिक्षा बंगले पर नजर, रजिस्ट्री होते ही बेटी श्वेता के साथ नजर आने लगे हैं निखिल नंदा…

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version