Posted inक्रिकेट

लश्कर कमांडर समेत कई आतंकी मार गिराए गए, एक जिंदा गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

लश्कर कमांडर समेत कई आतंकी मार गिराए गए, एक जिंदा गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू कश्मीर के दक्षिण में सुरक्षाबलों ने शनिवार को चार आतंकियों को मार गिराने के बाद बड़ी सफलता हासिल की है. इस बारे में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ” सुरक्षाबलों को शुक्रवार की रात थी दक्षिण कश्मीर में सिंघम इलाके में कुछ खुफिया आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही तुरंत सेना सीआरपीएफ और पुलिस के मुख्य ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने वहां पर पूरे इलाके को घेर लिया और साथ ही अभियान चलाना भी शुरू कर.

पाकिस्तान का भी एक आतंकी शामिल

अभियान के दौरान ही अचानक से वहां पर सुपर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर लगातार फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद यह गोलीबारी कई घंटों तक लगातार चली. इस मुठभेड़ में चार आतंकी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए. मारे गए सभी आतंकियों में पाकिस्तान का ए श्रेणी का जैश आतंकी समीर भाई और उस्मान भी था. इसके अलावा लश्कर का शीर्ष कमांडर जाहिद नजीर भट उर्फ जाहिद टाइगर व कुलगाम का स्थानीय अहमद मीर को भी इस मुठभेड़ में मारा गया था.

आतंकियों के पास से राइफल और ग्रेनेड बरामद

इसी दौरान पुलवामा के एक आतंकी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा समीर और तारिक इस मुठभेड़ में मारे गए थे जो कि पुलिस अफसर की हत्या और सरपंच पर हमले के मामले में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान अमेरिकन एम 4 राइफल और एक पिस्तौल भी बरामद की गई. इसके अलावा दो असाल्ट राइफल और ग्रेनेड भी बरामद किया गया.

जम्मू कश्मीर में अब तक मारे गए इतने आतंकी

जम्मू कश्मीर में जनवरी माह से लेकर अब तक लगभग 189 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. अगर बात की जाए सितंबर महीने की तो इस महीने के बाद से लगभग 40 दिन में 20 आतंकी मार गिराए गए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान रोशनी की व्यवस्था भी की गई

मुठभेड़ वाले इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. जब ऑपरेशन शुरू किया गया था तभी वहां पर तेज रोशनी की व्यवस्था भी की गई थी जिससे कि आतंकी रात का माहौल देखकर फरार ना हो सके. यह मुठभेड़ इतनी भयानक थी कि रात भर गोलियों की आवाज सुनाई देती रही. सर्च ऑपरेशन सुबह 8:00 बजे तक जारी रहा.

 

पुलवामा जिले के दादुर में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की ख़बर मिलने के बाद 55 राष्ट्रीय राइफल्स व 182 बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने वही के दो आतंकवादियों को मार गिराया. इसके अलावा एक आतंकी को जीवित भी पकड़ा गया. वह धरा पोस्ता डोडा निवासी फिरदौस अहमद के रूप में सामने आया. आतंकी जहीर नजीर लश्कर मई 2017 से ही सक्रिय था.

भारत के वीर जवानों के लिए एक कविता

भारत की भूमि पर जितने भी जन्में,
सरहद पर जितने भी सर है कटे,
क्या भूल गया है,

जो जूर्रत हुई आंख उठाने की तेरी
घर में घुसकर जो मारने आए थे तुमको,

वह हम ही तो हैं,
हर सर पर कफन है यहां पर सुनो,
हर मां काली और दुर्गा यहां है सुनो,
सिर्फ बेटे नहीं बेटियां भी लड़ी,

वह शेरनियां भी हम ही तो हैं,
तिरंगे में जो कुछ पल सो गए,
तुम्हें क्या लगा कि हम ना रहे.

जय हिंद जय भारत

PAYAL SRI ÁTAL’

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version