Marcus Stoinis: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। जिसे आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।
इस मुकाबले में कोविड-19 से ठीक होकर मैदान पर वापसी कर रहे विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने शानदार बल्लेबाजी की और दिल्ली के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। आइए जानते हैं स्टोइनिस की इस पारी के बारे में विस्तार से……
मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया से लौटे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) कोविड-19 के चपेट में आ गए थे। अब इससे ठीक होकर वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे है। जहां पर उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर मात्र 16 गेंदों की पारी में 275 की धुंआधार स्ट्राइक रेट से खेलकर नाबाद 44 रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाकर उनका साथ भी दिया। मार्कस की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अंत में स्टोइनिस के फिनिश से ही पंजाब की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। मार्कस स्टोइनिस से पहले ट्रेविस हेड ने भी कोविड-19 से उबर कर आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेला था।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की नफ़रत पड़ी भारी, इन 3 टैलेंटेड खिलाड़ियों को कभी नहीं मिलेगी इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में वापसी
स्टोइनिस ने किया बड़ा खुलासा
दिल्ली के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने मिड इनिंग शो में बात करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से मुझे कोविड हो गया था। इसलिए मैंने आराम किया और वापस आया। जब आप अंत में बल्लेबाजी करने जाते हैं और जब आप एक ही मोड में जाते है तो यह हमेशा मुश्किल होता है। विकेट को देखते हुए, यह एक अच्छा लक्ष्य है। धीमी गेंदें टिकी हुई थी या शायद मैं थोड़ा जल्दी स्विंग कर रहा था। हवा आ रही है। हवा का उपयोग करने लायक है और फिर देखें कि क्या होता है।’
यह भी पढ़ें: 3 फॉर्मेट – 3 कप्तान, हेड कोच गौतम गंभीर ने घोषित किए टीम इंडिया के तीनों कप्तानों के नाम