Posted inक्रिकेट

मार्नस लाबुशेन ने लपका क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन, वीडियो देख आपकी भी आंखें रह जाएंगी खुली

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

Marnus Labuschagne: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला चरण खत्म हो चुका है और अब सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। मगर इससे इतर इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग खेली जा रही है। यहां भी एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ग्लैमरगन और ग्लॉसेस्टर्सशायर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे मैच की आखिरी गेंद पर ग्लॉसेस्टर्स ने अपने नाम कर लिया। इसी मुकाबले के दौरान धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक पकड़ा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Marnus Labuschagne ने लपका शानदार कैच

Gla Vs Glo

इंग्लैंड के कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में ग्लैमरगन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140/6 रन का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए ग्लॉसेस्टर्सशायर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। महज 45 रन के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ग्लॉसेस्टर्स की इस खराब हालत के जिम्मेदार मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी थे, जिन्होंने ग्लैमरगन के लिए एक शानदार कैच लपका। इस कैच का वीडियो खुद टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : AFG vs IND: फिर सस्ते में ढेर हुए विराट – रोहित, अफगानियों के सामने निकली टीम इंडिया की हवा

सामने आया वीडियो

Marnus Labuschagne

ग्लैमरगन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि ग्लॉसेस्टर्सशायर के बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट खेल की कोशिश करते हैं हैं, लेकिन फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) दौड़ते हुए आते हैं और छलांग लगाकर कैच शानदार कैच लपक लेते हैं। लाबुशेन का कारनामा देख कमेंटेटर्स भी उत्साहित हो जाते हैं और इससे क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक करार देते हैं। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

 

ऐसा रहा मैच का हाल

Gla Vs Glo

टॉस जीतकर ग्लैमरगन ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 140/6 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सैम नार्थईस्ट ने सबसे अधिक 46*(42) रन की पारी खेली। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लॉसेस्टर्सशायर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर कप्तान जैक टेलर ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम को जीत दहलीज तक पंहुचा दिया। ग्लॉसेस्टर्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और जोश शो में छक्का जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें : सामने आई हिटमैन की बड़ी कमजोरी, हर बार हो रही है एक जैसी गलती, लगाई शर्मनाक हैट्रिक

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version