Marnus Labuschagne Did A Dangerous Run Out Diving In The Air Like Jonty Rhodes

Marnus Labuschagne: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 11 नवंबर को बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेश को 214 के स्कोर पर चौथा झटका लग चुका है। महमुदुल्लाह 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जॉश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने डाइव लगाकर उन्हें बेहतरीन तरीके से रन आउट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Marnus Labuschagne का बेहतरीन रन आउट

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान झोंकेंगी। जहां एक ओर कंगारू टीम सेमीफाइनल से पूर्व जीत के साथ लीग स्टेज खत्म करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिहाज से यह मैच काफी अहम हो जाता है। मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। महमुदुल्लाह मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के द्वारा रन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने तेजी से गेंद को पकड़कर हवा में डाइव लगाकर स्टंप्स पर दे मारी। इसे देखकर महान फील्डर और पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स की यादें ताजा हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: यारी-दोस्ती के चक्कर में रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी नहीं किया बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में बांग्लादेश

Ban Vs Aus
Ban Vs Aus

महाराष्ट्र के पुणे में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) आमने-सामने है। सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (36) और तनजिद हसन (36) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर एक अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों के बाद नजमुल हसन शांतो ने 45 रनों की पारी खेली। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश को चौथा झटका लग चुका था। महमुदुल्लाह 32 रन बनाकर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) द्वारा रन आउट होकर चलते बने।

सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’