Posted inक्रिकेट

भारतीय टीम में आई शादी की बहार, पिछले 3 महीने में शादी के बंधन में बंधे ये 6 क्रिकेटर

भारतीय टीम में आई शादी की बहार, पिछले 3 महीने में शादी के बंधन में बंधे ये 6 क्रिकेटर

क्रिकेट गलियारों में इन दिनों शादियों की बहार है. लॉकडाउन से लेकर अब तक भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि शादी का यह सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. बीते 4-5 महीने से एक के बाद एक लगातार कई क्रिकेटर अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरूआत कर चुके हैं, तो कुछ अभी भी कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटरों ने भी शादी के सात फेरे लिए हैं.

आज की इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे, उन 5 खिलाड़ियों की, जिन्होंने हाल ही में शादी कर फैंस को खुशखबरी दी है. कौन से हैं, वो खिलाड़ी, एक नजर डालते हैं, इस रिपोर्ट के जरिए..

जयंत यादव

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं,  भारतीय टीम के खिलाड़ी जयंत यादव की, जिन्होंने हाल में गर्लफ्रेंड दिशा चावला से शादी के सात फेरे लिए थे. इस खबर की जानकारी खुद जयंत यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर दी थी.

दरअसल काफी वक्त से जयंत और दिशा एक-दूसरे को डेट रहे थे, लेकिन अपने प्यार की इस कहानी को साल 2019 में दोनों ने एक नाम देते हुए नवंबर में सगाई कर ली थी, और एक नए रिश्ते की शुरूआत की थी. इसके बाद डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद दिशा और जयंत ने इसी साल 16 फरवरी (2021) को शादी कर ली थी.

अपनी शादी की जानकारी जयंत यादव ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी थी. जयंत ने भारत की तरफ से अब तक कुल चार टेस्ट मैच और 1 इंटरनैशनल मुकाबला खेला है. इसके अलावा आईपीएल में जयंत मुंबई की तरत से खेलते हैं.

जयदेव उनादकट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट की. जयदेव ने साल 2020 में ही अपनी गर्लफ्रेंड रिनी से सगाई कर ली थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते दोनों ने अपनी शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया था.

लेकिन साल 2021 में फरवरी महीने की शुरूआत में ही दोनों ने शादी के सात फेरे लेते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. जयदेव की पत्नी पेशे से एक वकील हैं. शादी के बाद जयदेव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर भी साझा की थी.

जयदेव उनादकट टीम इंडिया की तरफ से अब तक तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. भारत की तरफ से उनादकट ने 1 टेस्ट मैच, 7 वनडे मैच और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. हालांकि कुछ खास अच्छा प्रदर्शन न होने के चलते काफी समय से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि इन दिनों आईपीएल में जयदेव राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं.

युज्वेंद्र चहल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं, भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की, जो इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं. बीते साल ही चहल ने धनश्री वर्मा से लॉकडाउन में शादी रचाई थी.इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आते ही उन्होंने दिसंबर (2020) महीने में शादी रचा ली थी.

दरअसल युजवेंद्र चहल की पत्नी पेशे से एक डॉक्टर हैं, साथ ही डांस कोरियोग्राफर भी हैं. जिसके चलते आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों लॉकडाउन में सगाई कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी थी. इसके बाद साल 2020 में ही 23 दिसंबर को चहल ने श्रनश्री से शादी कर ली थी. इसकी जानकारी भी खुद चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को एक तस्वीर साझा करते हुए दी थी.

फिलहाल बात करें चहल के क्रिकेट करियर की, तो मौजूदा समय में वो टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 54 वनडे मैच और 47 टी-20 मैच खेले हैं. इन दिनों चहल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज का भी हिस्सा हैं.

विजय शंकर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर की, जिन्होंने इसी साल गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी. बीते साल आईपीएल के लिए यूएई जाने से पहले ही विजय शंकर ने वैशाली विश्वेश्वर से सगाई की थी. हालांकि आईपीएल खत्म होने के बाद, विजय शंकर ने साल के शुरूआती महीने में ही रिश्ते को नया नाम देते हुए शादी रचा ली.

इसी साल 27 जनवरी को दोनों शादी के सात फेरे लिए थे. जिसमें परिवार के के कुछ करीबी लोग शामिल होने पहुंचे थे. क्रिकेट की पत्नी पेशे से एक टीचर हैं. शादी की जानकारी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भी अपने फैंस को एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी.

जबकि बात करें विजय शंकर की, तो भारत की तरफ से उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. अब तक टीम इंडिया के लिए विजय शंकर ने कुल 12 वनडे मुकाबले खेले हैं, जबकि 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं. फिलहाल अभी टीम इंडिया से विजय शंकर का पत्ता कटा हुआ है. लेकिन आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं.

वरुण चक्रवर्ती

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर बात करते हैं, भारतीय खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती की, जिन्होंने बीते साल ही गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाई थी. दरअसल काफी समय से स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती, नेहा खेडकर को डेट कर रहे थे. दोनों ने आईपीएल के 13वं सीजन के शुरू होने से पहले ही सगाई कर ली थी.

इसके बाद यूएई में वरूण अपने शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार चर्चाओं में बने रहे थे. आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जगह मिली थी. लेकिन, इंजरी के चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

भारत वापस आने के बाद वरूण ने 12 दिसंबर 2020 को मंगेतर नेहा के साथ शादी के सात फेरे ले लिए थी. इस खुशखबरी को खुद वरूण ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम के जरिए फैंस को शादी की एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी. फिलहाल वरूण आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हैं. हालांकि उन्हें भारतीय टीम से इंग्गैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दोबारा से जोड़ा गया था, लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

 

 

Exit mobile version