Posted inक्रिकेट

21 की उम्र में अपनी बुलेट जैसी रफ्तार से मयंक यादव ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कर IPL में रचा इतिहास 

Mayank-Yadav-Created-History-By-His-Bowling-Against-Rcb-In-Ipl-2024

Mayank Yadav: IPL 2024 में बीती रात का मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (LSG vs RCB) के बीच खेला गया जिसे LSG ने बड़ी आसानी से जीत लिया। टॉस जीत कर आरसीबी के कप्तान ने गेंदबाजी लेकर चेज करना चाहा था लेकिन बंगलौर के फंस और उनके खिलाडियों की उमीदों पर LSG के महज़ 21 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पानी फेर दिया। इस युवा गेंदबाज़ ने इस मैच में 3 बल्लेबाज़ों का शिकार किया। इसकी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Mayank Yadav ने आईपीएल में रचा इतिहास

मयंक यादव की कमल की गेंदबाजी देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है कई लोगों ने तो उनको T20 वर्ल्ड कप 2024 में लेजाने तक की बात कह डाली। 21 साल के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से सबको दीवाना बना दिया। पहले इन्होने पंजाब के खिलाफ 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी और 3 विकेट झटकर प्लेयर ऑफ़ थे मैच का अवार्ड अपने नाम किया फिर ठीक तीन दिन बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ भी 3 विकेट झटकर ये अवार्ड दोबारा हासिल किया। आपको बता दें अपने डेब्यू मैच में बैक तो बैक प्लेयर ऑफ द मैच का ये इनाम हासिल करने वाले यादव जी आईपीएल इतिहास के पहले खिलाडी भी बन चुके हैं।

RCB का प्लेऑफ तक भी पहुंचना हुआ मुश्किल, इन 3 वजहों से किसी भी हाल में नहीं जीत पाएगी IPL 2024 ट्रॉफी

Mayank की हो रहा है उमरन मालिक से तुलना

मयंक यादव की उमरन मालिक से काफी तुलना की जा रही है। उमरन मालिक जिनको प्यार से जम्मू एक्सप्रेस का नाम दिया गया है वो भी एक समय पर इसी लाइमलाइट से गुज़र रहे थे जिससे अब मयंक यादव गुज़र रहे हैं । उमरन मालिक आईपीएल 2022 में सेंसेशनल गेंदबाज़ बन गए थे। उस सीजन उन्होंने सभी को बहुत इम्प्रेस किया था और आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ गेंद भी फेंकी थी हालांकि उसके बाद ये रिकॉर्ड लौकी फर्गुसन ने तोड़ दिया था लेकिन तब तक उमरन अपनी गति से सबको बहुत इम्प्रेस कर चुके थे जिसके बाद उनको टीम इंडिया से खेलने का भी मौका मिला। लेकिन मयंक और उमरन इन दोनों ही गेंदबाज़ो में एक चीज़ का फर्क है और वो है लाइन लेंथ। जहाँ एक तरफ उमरन के पास सिर्फ गति है वहीं मयंक के पास गति के साथ-साथ लाइन लेंथ भी है।

‘जब तक उन्हें पता….’ मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने उड़ाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मजाक

Exit mobile version