Posted inक्रिकेट

सचिन तेंदुलकर के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन खास अंदाज में मनाएगी जश्न, वानखड़े स्टेडियम में बनेगा बड़ा स्टैच्यू

Sachin Tendulkar के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन खास अंदाज में मनाएगी जश्न, वानखड़े स्टेडियम में बनेगा बड़ा स्टैच्यू ∼
Sachin Tendulkar के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन खास अंदाज में मनाएगी जश्न, वानखड़े स्टेडियम में बनेगा बड़ा स्टैच्यू ∼

Sachin Tendulkar के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन खास अंदाज में मनाएगी जश्न, वानखड़े स्टेडियम में बनेगा बड़ा स्टैच्यू ∼

केवल भारतीय क्रिकेट ही नही अगर भविष्य में कभी भी क्रिकेट के भविष्य के बारे में भी बात होगी तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जिक्र जरूर किया जाएगा। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में भी माना जाता है । सचिन तेंदुलकर इस साल मनाने वाले है अपना 50वा जन्मदिन इस मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सचिन तेंदुलकर को एक स्पेशल उपहार दे सकता है । आज हम इस पोस्ट में आपको इस स्पेशल उपहार के बारे में ही आपको बताने वाले है।

Sachin Tendulkar इस वर्ष मनाएंगे अपना 50वा जन्मदिन

Sachin Tendulkar के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन बनवाने जा रही है लाइफ साइज प्रतिमा

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में मुंबई में हुआ था । जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि आगे चलकर 5 फूट 5 इंच का ये बल्लेबाज आगे चलकर दुनिया का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनेगा । उन्होंने कुल 21 साल तक भारतीय टीम को अपनी सर्विस दिया जिसके बदले इस साल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उनके 50वे जन्मदिन के मौके पर सुनहरा से गिफ्ट देना चाहती है ।

वानखेड़े में लगेगी लाइफ साइज प्रतिमा

Sachin Tendulkar के 50वे जन्मदिन पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन खास अंदाज में मनाएगी जश्न, वानखड़े स्टेडियम में बनेगा बड़ा स्टैच्यू ∼

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होना जा रहा है कि किसी मैदान के अंदर किसी खिलाड़ी का लाइफ साइज प्रतिमा लगाया जाएगा । बता दे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का प्लान इस प्रतिमा को सचिन के 50वे जन्मदिन से पहले खत्म करने को है ताकि इसका उद्घाटन उनके 50वे जन्मदिन पर किया जा सके । इसको लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा , ‘सचिन तेंदुलकर भारत रत्‍न हैं और हर कोई जानता है कि उन्‍होंने क्रिकेट के लिए क्‍या किया है। वो 50 साल के होने जा रहे हैं, तो एमसीए की तरफ से एक छोटी सी भेंट उनके लिए होगी। मैंने तीन सप्‍ताह पहले उनसे बातचीत की और उनकी मंजूरी प्राप्‍त हो चुकी है।’

Sachin Tendulkar ने कहा मैं भाग्यशाली हूं

बता दे आज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर वानखड़े स्टेडियम में नजर आए जहां वो आज स्टेडियम के निरक्षण करके एक जगह चुनेंगे जहां उनके लिए बन रही लाइफ साइज प्रतिमा को लगाया जाएगा । वानखेड़े स्टेडियम में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने प्रेस से कहा ,

‘यह अच्‍छा सरप्राइज है। मेरा करियर यही शुरू हुआ। यह यात्रा अविश्‍वसनीय पलों के साथ की है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ पल यही आया जब हमने 2011 वर्ल्‍ड कप जीता।’

 

इसे भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच

अक्षर पटेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, अब जल्द करेगा संन्यास की घोषणा!

Exit mobile version