बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और मीडिया पर अपने विचार और प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। इस बार मेगास्टार अमिताभ ने लोगों को एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है।
अमिताभ बच्चन ने दोस्त तुलना सफेद रंग से की
दरअसल बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने विचार ट्वीटर पर शेयर करते कहा है कि, एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “एक अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते”।
T 3807 – "अच्छे दोस्त सफ़ेद रंग जैसे होते हैं,
सफ़ेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है,
लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफ़ेद रंग नहीं बना सकते।"
~ Ef sanjP kol— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2021
अमिताभ चेहरे फिल्म में आने वाले हैं नजर
बता दें कि बीती 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन ने अपना 45वां जन्मदिन मनाया था। इसी मौके पर अभिताभ ने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “मैंने एक बार अभिषेक को हाथ थामकर रास्ता दिखाया था, अब वो मुझे मेरा हाथ थामकर सहारा देता है”।
आपके को बता दें कि, अमिताभ जल्द ही रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’, नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड और अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म में अहम भुमिका निभाते हुए नज़र आएंगे