Posted inक्रिकेट

IPL में पहली बार होगा ऐसा नजारा, MI और SRH के मैच में सिर्फ क्रिकेट, ना डांस ना म्यूज़िक, सिर्फ पसरेगा सन्नाटा

Mi And Srh Match Will Be Played Peacefully In Ipl 2025 Due To Pahalgam Terror Attack
MI and SRH match will be played peacefully in IPL 2025 due to Pahalgam terror attack

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चकाचौंध और रौनक के बीच आज एक ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा, जो अब तक के इतिहास में शायद ही कभी हुआ हो। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले में ना तो डांस होगा, ना म्यूज़िक, ना ही आतिशबाज़ी की धमक।

मैदान पर सिर्फ क्रिकेट होगा-बाकी हर शोर थम जाएगा। दोनों टीमें और अंपायर्स आज काली पट्टी बांधकर उतरेंगे और मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।

स्टेडियम में नहीं गूंजेगा म्यूज़िक, नहीं दिखेंगी चीयरलीडर्स

इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) का वो रंग-बिरंगा माहौल देखने को नहीं मिलेगा, जिसके लिए यह लीग जानी जाती है। आयोजकों ने फैसला लिया है कि स्टेडियम में न तो म्यूज़िक बजाया जाएगा और न ही चीयरलीडर्स होंगी। किसी भी तरह की आतिशबाज़ी से पूरी तरह परहेज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अय्यर IN – सरफराज और नीतिश हुए बाहर

बैसरन घाटी में हुआ आतंकी हमला

आईपीएल (IPL) में यह फैसला कश्मीर के पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लिया गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

बताया जा रहा है कि यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और इसी के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आईपीएल (IPL) ने मौन और सादगी का रास्ता चुना है।

IPL में खिलाड़ियों की काली पट्टी, मैदान पर श्रद्धांजलि

मुंबई और हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। आईपीएल (IPL) का यह रूप बेहद भावुक और संवेदनशील है, जो यह दिखाता है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि देश के हर दुख-दर्द में सहभागी भावना का प्रतीक भी है।

सोशल मीडिया पर आईपीएल (IPL) के इस फैसले को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस कह रहे हैं कि यह एक जरूरी और वक्त के हिसाब से बेहद संवेदनशील कदम है। जब देश में दुख का माहौल हो, तो खेल भी उस भावना के साथ खड़ा हो—यह संदेश आज का मुकाबला जरूर देगा।

यह भी पढ़ें-Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Exit mobile version