Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4……,37 वर्षीय मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का आया तूफान, विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

37-Year-Old Mumbai Indians Batsman Brought A Storm, Reminded Bowlers Of Nani By Batting In Explosive Style

MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मुकाबला बीते दिन रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई ने 9 विकेट से जीत लिया है। मुंबई के बल्लेबाजों ने इस मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।।इसी कड़ी में हम आपको मुंबई के एक बल्लेबाजी की पारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

Mi Vs Csk

दरअसल, हम मुंबई इंडियंस के जिस बल्लेबाज के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 37 वर्षीय स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। आपको बता दें, रविवार को खेले गए सीएसके (MI vs CSK) के खिलाफ मैच में हिटमैन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और नाबाद 76 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के मारे। रोहित इस पूरे सीजन अभी तक रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आज उनका बल्ला चल गया और मुंबई ने चेन्नई से हिसाब भी बराबर कर लिया।

यह भी पढ़ें: ‘हम जिस तरह से खेल रहे है….’, CSK को हराने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

रोहित-सूर्या का आया तूफान

Mi Vs Csk

चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और रियान रिकेलटन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। ये इस सीजन पहली बार था जब मुंबई को पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी मिली है। रवींद्र जडेजा ने रिकेलटन को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। वह 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने शानदार पारियां खेलते हुए अपना टीम की जीत सुनिश्चित की। रोहित ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए 26 गेंदों का सामना किया। रोहित ने नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के मारे। सूयकुमार ने 30 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ‘हम थोड़े और रन बना…..’, मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद सामने आई एमएस धोनी की प्रतिक्रिया, बताई हार की वजह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version