Posted inक्रिकेट

MI vs LSG: Arjun Tendulkar को लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग XI में जोड़कर, क्या Sachin Tendulkar को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगी मुंबई टीम

Sachin Tendulkar

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वें सीजन धमाकेदार अंदाज से आगे बढ़ रहा है। जहां इस सीजन का 37वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज क्रिकेट के भगवान और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Sachin Tendulkar का जन्मदिन है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस अपनी टीम के आइकॉन Sachin Tendulkar को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ उतरेगी। वहीं इस मैच में टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। वहीं सचिन के बेटे Arjun Tendulkar को डेब्यू करने के लिए इस मैच में उतारा जाता है। आइये जानते है टीम की प्लेइंग XI कैसी होगी?

Sachin Tendulkar को ये गिफ्ट देना चाहेंगी मुंबई टीम

 

दरअसल आज क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 49वां जन्मदिन है। ऐसे में आज शाम को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम और लखनऊ टीम का आमना-सामना होने वाला है। जहां मुंबई इंडियंस लगातार सात मैच हार चुकी है। वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत का स्वाद चखने के इरादे से उतरेंगी। ऐसे में कुछ बदलाव टीम कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर को पिता के बर्थडे वाले दिन डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम करना चाहेगी।

लखनऊ टीम नहीं करेगी कोई बदलाव

बता दें इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स अच्छी लय में है। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी शायद ही कोई बदलाव करना चाहेगी। अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं तो फिर लखनऊ की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसके साथ वो पिछले मैच में उतरे थे। बता दें लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version