Posted inक्रिकेट

MI vs LSG: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस का विजय रथ, लखनऊ को 54 रन से रौंदकर हासिल की लगातार पांचवीं जीत

Mi Vs Lsg
MI vs LSG

MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। यहां मुंबई ने इस सीजन की अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल करते हुए लखनऊ को 54 रन से हरा दिया। यह नीली जर्सी वाली टीम की आईपीएल इतिहास में कुल 150वीं जीत भी है और वे यह मुकाम हासिल करने वाली पहली फ्रेंचाइजी बन गई है। बहरहाल आइये आपको मुंबई बनाम लखनऊ मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

MI vs LSG: बुमराह ने उखाड़े परखच्चे

Jasprit Bumrah

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इस टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मेहमान टीम को बैकफुट पर रखा। उन्होंने एडेन मारक्रम का विकेट लेकर लखनऊ को पहला झटका दिया।

इसके बाद एलएसजी ने छोटी बड़ी साझेदारियां कर स्कोर पर 100 रन के पार पहुंचाया। मगर फिर उन्होंने लगातार विकेट गंवाएं और पूरी टीम महज 161 रन बनाकर ढेर हो गई। बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से मुंबई के पाले में डाल दिया।

जस्सी ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 22 रन खर्च किये और कुल 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट को भी 3 सफलताएं मिली। लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। साथ ही मिचेल मार्श ने 34 रन बनाए। ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किये और वे सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI और टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान, IPL 2025 के बीच सामने आए नाम

MI vs LSG: मुंबई के बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 2 छक्के जड़ते हुए अपनी पारी की विष्फोटक शुरुआत की, लेकिन वे केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। मगर रायन रिकलटेन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर हार्दिक एंड कम्पनी ने बड़ा स्कोर बना लिए। मुंबई के लिए पारी के आखिर में नमन धीर ने 25 और कोर्बिन बॉश ने 20 रन की आतिशी इनिंग खेली।

लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने 2 – 2 विकेट झटके। वहीं, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई के हाथ एक – सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर शाहिद अफरीदी ने उल्टा भारत पर लगाए इलज़ाम, बोले – ‘बिना किसी सबूत के आरोप नहीं लगाने चाहिए…’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version