Posted inक्रिकेट

पंजाब किंग्स ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का घमंड, 7 विकेट से जीत दर्ज कर टॉप-2 में पक्की की जगह

Mi Vs Pbks Punjab Kings Broke The Pride Of Mumbai Indians, Secured A Place In The Top-2 By Winning By 7 Wickets

MI vs PBKS: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसे पंजाब किंग्स ने जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने अपने बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर तीन विकेट खोकर 187 रन बना डाले और यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब ने अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल कर लिया है और अब वह पहला क्वालिफायर खेलेगी। वहीं मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर ही रहेगी और एलिमिनेटर खेलेगी.

पंजाब के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Mi Vs Pbks

मुंबई इंडियंस (MI vs PBKS) द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्हें प्रभसिमरन सिंह के रूप में जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया। वह सिर्फ 13 रन बना आउट हो गए। इसके बाद प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश ने मोर्चा संभाला और पंजाब की जीत की नींव रखी। प्रियांश और इंग्लिश ने इस मैच में मुम्बई के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और दोनों ने अर्धशतक जड़ा।

प्रियांश और इंग्लिश की जबरदस्त पारी को तोड़ने का काम मिचेल सेंटनर ने किया उन्होंने जबरदस्त लय में दिख रहे प्रियांश आर्य को अपना शिकार बनाया। प्रियांश 32 गेंदों में दो छक्के और 9 चौकों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेल कर आउट हुए। भले ही आर्य आउट हो गए हो लेकिन उनका साथ निभा रहे जोश इंग्लिश नहीं रुके प्रियांश के आउट होने के बाद भी इंग्लिश ने आक्रामक रवैया अपनाया रखा और मुंबई के गेंदबाजों की खूब खबर ली।

पंजाब को तीसरा झटका जोश इंग्लिश के रूप में लगा वो 73 रन बनाकर सेंटर के शिखर हुए। इसके अलावा पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह 13, श्रेयस अय्यर 26 रन और नेहल वढेरा 2 रन पर नाबाद लौटे। और इस तरह प्रियाश और इंग्लिश कि तूफ़ानी पारी से पंजाब ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जिओ हॉटस्टार ने की बड़ी डील, मोबाइल में मैच देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे!

पंजाब के गेंदबाजों के सामने मुंबई ने टेके घुटने

इस मैच (MI vs PBKS) में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 184 रन की बना सकी। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। मार्को यानसेन ने रिकेल्टन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 21 गेंदों में दौ चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद मोर्चा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने संभाला। एक छोर पर वह डटे रहे लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से बल्लेबाजों का कुछ खास साथ नहीं मिला। और के बाद के मुंबई के विकेट गिरते रहे। इसके बावजूद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 गेंदों में सत्र का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाकर लौटे।

सूर्या के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उनके अलावा मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 1, विल जैक्स ने 26, हार्दिक पांड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रन बनाए। वहीं, मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्को यानसेन और विजयकुमार विशक ने भी 2 विकेट लिए। हरप्रीत बरार ने 1 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने मौका देख लगाया चौका! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने के लिए वापस लिया रिटायरमेंट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version